केरल की मनासा पीवी को राहिल ने क्यों उतारा मौत के घाट, क्या है बिहार कनेक्शन
केरल में कन्नूर की रहने वाली 24 वर्षीय डेंटल छात्रा (Kerala Girl) के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। केरल की इस छात्रा की एर्नाकुलम जिले के नेल्लीकुझी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
केरल में कन्नूर की रहने वाली 24 वर्षीय डेंटल छात्रा (Kerala Girl) के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। केरल की इस छात्रा की एर्नाकुलम जिले के नेल्लीकुझी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि 24 साल की इस छात्रा की हत्या 32 साल के एक व्यक्ति ने की है। हत्यारे व्यक्ति का नाम राहिल है। आरोपी हत्यारे राहिल ने पहले इस छात्रा को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली थी। ये सारी घटना शुक्रवार, 30 जुलाई को एर्नाकुलम जिले के कोठामंगलम में हुई थी।
केरल के मंत्री ने बताया बिहार का एंगल-
घटना के बाद केरल के मंत्री एमवी गोविंदन छात्रा के घर गए। मंत्री ने छात्रा (Kerala Girl) के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मंत्री ने बताया कि राहिल ने जिस बंदूक से छात्रा मनासा को मारा उस बंदूक का लिंक बिहार से है। यानी कि बंदूक राहिल बिहार से लेकर आया था। साथ ही बताया कि केरल पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं कि राहिल अपने एक दोस्त के साथ बंदूक खरीदने बिहार गया था। और अब केरल से पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना कर दी गई है।”
पीएम मोदी ने e-RUPI को किया लॉन्च, 10 पॉइंट में समझें इसके फायदे
पुलिस के अनुसार Kerala Girl से दरार के बाद हुई हत्या-
मृतक छात्रा मनसा कोठामंगलम के इंदिरा गांधी कॉलेज में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की चौथी वर्ष की छात्रा (Kerala Girl) थी। आरोपी हत्यारा राहिल और छात्रा पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस के अनुसार छात्रा मनासा और राहिल दोनों के बीच हो सकते हैं। जिसके लेकर रिश्ता खत्म होने के बाद भी राहिल छात्रा का पीछा करता रहा। पुलिस ने बताया कि राहिल छात्रा को एक बार घर के सामने बने एक होटल में भी ले गया था।
Lucknow Girl ने बीच सड़क कैब ड्राइवर के साथ की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा जेल में डालो इसे!
पुलिस के हाथ लगी हत्या वाली बंदूक-
एर्नाकुलम ग्रामीण एसपी के कार्तिक के अनुसार, “कन्नूर की रहने वाली मनासा पीवी (Kerala Girl) की हत्या राहिल नाम के एक व्यक्ति ने की थी, जो कन्नूर का रहने वाला है। छात्रा को मारने के बाद, राहिल ने खुद को गोली मार ली। माना जाता है कि राहिल महिला को कुछ समय से जानता था। हत्या और आत्महत्या के लिए इस्तेमाल की गई बंदूक के बारे में विवरण केवल बैलिस्टिक विशेषज्ञों द्वारा ही पुष्टि की जा सकती है। पुलिस को मौके से बंदूक मिली है।