हरियाणा में बुधवार से खुलेंगे तीसरी से पांचवीं के स्कूल, जानें डिटेल
हरियाणा सरकार स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रही है। जिसके मुताबिक सरकार ने बुधवार से तीसरी से पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के आदेश दिए हैं।
कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। इनमें ज्यादातर 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोला गया है। ऐसे में अब हरियाणा सरकार भी स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रही है। जिसके मुताबिक हरियाणा सरकार ने बुधवार से तीसरी से पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के आदेश दिए हैं। ऐसे में राज्य के सभी सरकार और गैर-सरकारी प्राइमरी स्कूलों की फिर से खोलने के आदेश दिए गए हैं।
कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले एक साल से देश भर के स्कूल बंद पड़े थे, जिन्हें अब धीरे-धीरे वापस खोला जा रहा है। इसके अलावा, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राज्य के स्कूल फिलहाल, सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक खुलेंगे।
Sandesh से संवाद तक, WhatsApp को टक्कर देगा भारत सरकार का ये स्वदेशी ऐप
हालांकि, इस दौरान छात्र अगर ऑनलाइन क्लासेस लेना चाहेंगे तो वो ले सकते हैं, छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। प्राइमरी स्कूल फिर से खुलने के बाद उनमें कोरो ना वायरस से संबधित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस दौरान स्कूल खुलने के बाद कोविड 19 से संबंधित सभी ऐहतियातों का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं, छात्रों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग और तापमान की जांच भी की जाएगी।
Vivo S9 इस दिन होगा लॉन्च, MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद