टेक्नोलॉजी

Sandesh से संवाद तक, WhatsApp को टक्कर देगा भारत सरकार का ये स्वदेशी ऐप

भारत सरकार स्वदेशी इंस्टैंट मैसेंजिंग एप संदेश (Sandesh) और संवाद (Samvad) पर काम कर रही है। इनमें से संदेश पूरी तरह WhatsApp की तरह ही काम करता है।

फेसबुक (Facebook) की स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेंजिंग एप WhatsApp पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी काफी लोकप्रिय है। जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है। लेकिन बीते कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट लेकर आया था, जिस कारण यूजर्स काफी नज़ारा दिखाई से रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। ऐसे में इस बवाल के बीच भारत सरकार एक्शन में आ गई है और WhatsApp को टक्कर देने के लिए भारत का इंस्टैंट मैसेंजिंग (Sandesh) एप यानी देसी एप लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसका ट्रायल भारत सरकार ने शुरू भी कर दिया है। ऐसे में भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) के तहत दो नए देसी एप पर काम कर रही है।

संदेश से संवाद तक-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार स्वदेशी इंस्टैंट मैसेंजिंग एप संदेश (Sandesh) और संवाद (Samvad) पर काम कर रही है। वहीं, संदेश पूरी तरह व्हाट्सएप की तरह ही काम करता है। जिसका ट्रायल सरकार ने एपीके (APK) फाइल के रूप शुरू कर दिया है। ऐसे में यह दोनों एप फिलहाल के लिए गूलग प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा केंद्र सरकार सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (GIMS) पर भी काम कर रही है। यह दोनों एप भारत सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे हैं।

स्वदेशी एप के आने से कम होगा डेटा चोरी होने का खतरा-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों इंस्टैंट मैसेंजिंग एप को यूजर्स के डाटा की चोरी को रोकने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में भारत सरकार द्वारा निर्मित स्वीदेशी एप आने के बाद यूजर्स के डाटा चोरी होने के खतरे से निजात मिल जाएगा।

Vivo S9 इस दिन होगा लॉन्च, MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद

कई बार यूजर्स का डेटा चोरी होने की बात आई है सामने-
आपको बता दें, अलग-अलग समय में पर कई बार बड़ी-बड़ी तकनीकी कंपनियों के एप के माध्यम से यूजर्स के डेटा चोरी होने की बात सामने आई है। ऐसे में यूजर्स में अपनी प्राइवेसी और डेटा को लेकर जागरूकता होने लगी है। जिसके परिणास्वरूप यूजर्स ऐसे एप को इस्तेमाल करने से दूरी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, भारत के संदर्भ में यूजर्स के पास इंस्टैंट मैसेंजिंग एप को लेकर कोई ज्यादा विकल्प सामने नहीं है। ऐसे में भारत सरकार के द्वारा निर्मित स्वदेशी एप (Sandesh) के आने से भारतीय लोगों के पास विकल्प मौजूद रहेंगे।

UP Budget 2021: नोएडा एयरपोर्ट के लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपए और अयोध्या के लिए 101 करोड़ रुपए दिए

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2