महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल हुए कोरोना संक्रमित, लोगों से कि ये अपील
छगन भुजबल ने बताया कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में उन्होंने उन सभी लोगों से अनुरोध किया है पिछले दो तीन में जो भी उनके संपर्क में आया है, वे अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।
महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल सोमवार को कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। भुजबल इस महीने कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले सातवें मंत्री हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी हालत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से अपील भी की है, जो उनके संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करवा ले। छगन भुजबल ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है।
एनसीपी नेता ने लोगों से की ये अपील-
ट्विटर पर पोस्ट करते हुए छगन भुजबल ने लिखा, “मैं कोरो ना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले दो तीन दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन से अपील है कि वे अपना कोरोना जांच करवाले” एनसीपी नेता ने आगे कहा, “मेरा स्वास्थ्य ठीक है और चिंता का कोई कारण नहीं है। सभी नागरिकों को कोवड-19 की पृष्ठभूमि में उचित देखभाल करनी चाहिए। मास्क पहनना चाहिए और नियमित रूप से सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए।”
माझी कोरोना टेस्ट पॉझिटिव्ह आली आहे. गेल्या दोन तीन दिवसात माझ्या संपर्कात अलेल्या सर्वांनी आपली कोरोना टेस्ट करून घ्यावी.माझी प्रकृती उत्तम असून काळजी करण्याचे कारण नाही.कोरोनाच्या पार्श्वभूमीवर सर्व नागरिकांनी योग्य ती काळजी घ्यावी.मास्क,सॅनिटायझर चा नियमित वापर करा.#COVID19
— Chhagan Bhujbal (@ChhaganCBhujbal) February 22, 2021
इस महीने कई मंत्री हुए कोरो ना पॉज़िटिव-
इस महीने की शुरुआत में, महाराष्ट्र के कई मंत्री कोरो ना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिनमें अनिल देशमुख, राजेंद्र शिंगने, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, सतेज पाटिल और बच्चू कडु शामिल हैं। जबकि, पिछले साल, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित 12 से अधिक राज्य मंत्रियों ने वायरल संक्रमण का अनुबंध किया था।
तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते इस राज्य में फिर से लगा लॉकडाउन
राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले-
वहीं, महाराष्ट्र राज्य में कोविड-19 मामलों में स्पाइक आया है। रविवार को महाराष्ट्र ने 6,971 नए कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी है। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 21,00,884 हो गए हैं। इसके अलावा, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में रविवार को कोविड-19 के कारण 35 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 51,788 हो गई है।
Samsung Galaxy F62 की पहली सेल 22 फरवरी से होगी शुरू, मिलेगा 10,000 रुपए तक फायदा