स्मार्टफोन

Samsung Galaxy F62 की पहली सेल 22 फरवरी से होगी शुरू, मिलेगा 10,000 रुपए तक फायदा

Samsung Galaxy F62 की पहली सेल 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है। कंपनी ने Samsung Galaxy F62 को दो वैरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में पेश किया है।

साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 को भारत में लॉन्च किया है। जोकि एक मिड रेंज वाला स्मार्टफोन है। नए Samsung Galaxy F62 की पहली 22 फरवरी यानी कल से फ्लिपकार्ट के जरिए दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को आप सैमसंग इंडिया आधिकारिक वेबसाइट और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। जिसे खरीदने के बाद आपको करीब 10,000 रुपए का फायदा होगा। आइए जानते है कैसे…

Samsung Galaxy F62 की कीमत और ऑफर्स-
सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन की कीमत की शुरुवात 23,999 रुपए से शुरू की है। इस प्राइस रेंज में आपको इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। जबकि इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपए रखी गई है।

इस तरह मिलेगा 10 हजार रूपए तक का फायदा-
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन खरीदने ने पर जियो ग्राहकों 349 रुपए के रिचार्ज कूपन के तौर पर 3 हजार रूपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं, सात हज़ार रुपए के ब्रैंड कूपन भी जियो ग्राहकों मिल सकता है। इसके अलावा फोन को आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 2500 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

Galaxy F62 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
सैमसंग Galaxy F62 में आपको 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में कंपनी ने एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा, फोन को 6GB RAM और 8GB RAM के साथ 128GB तक कि इंटरनल स्टोरेज के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया है। जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसमें आपको एंड्रॉयड 11 आधारित वन यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

कैमरा फीचर-
कैमरा की बात करें तो इसमें आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते इस राज्य में फिर से लगा लॉकडाउन

बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर-
फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000 mAH की दमदार बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, जीपीआरएस, एनएफसी, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

Zoom Meeting के दौरान पत्नी ने पति को किया Kiss, तभी हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button