स्मार्टफोन

4GB RAM और Android 12 के साथ जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन!

Samsung Galaxy F13 हैंडसेट Samsung Galaxy F12 का अपग्रेड मॉडल माना जा रहा है। जिसे पिछले साल अप्रैल में ही भारत में लॉन्च किया गया था। ऐसे में अपकमिंग गैलेक्सी एफ-सीरीज़ फोन को Galaxy F13 के रीब्रांडेड मॉडल के रूप में आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

कोरियन टेक कंपनी सैमसंग जल्द अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F13 लॉन्च कर सकती है। इस हैंडसेट को गीकबेंच की साइट पर भी स्पॉट किया है। जिसकी लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलती है। ऐसे में Samsung Galaxy F13 के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में बात करें तो इसमें सैमसंग का ही ऑक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट देखने को मिलता है जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, लिस्टिंग के मुताबिक इस हैंडसेट को Android 12 के साथ पेश  किया जा सकता है। Samsung Galaxy F13 हैंडसेट Samsung Galaxy F12 का अपग्रेड मॉडल माना जा रहा है। जिसे पिछले साल अप्रैल में ही भारत में लॉन्च किया गया था। ऐसे में अपकमिंग गैलेक्सी एफ-सीरीज़ फोन को Galaxy F13 के रीब्रांडेड मॉडल के रूप में आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Samsung Galaxy F13 के स्पेक्स

ख़बरों के मुताबिक Samsung Galaxy F13 हैंडसेट Geekbench पर मॉडल नंबर SM-E135F के साथ स्पॉट किया गया है। जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 157 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 587 पॉइंट हासिल किए हैं। Galaxy F13 में Exynos 850 चिपसेट देखने को मिलेग। जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2GHz होने वाली है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी F13 के लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही की जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च किआ जा सकता है।

Samsung Galaxy F12 के सपेसिफिकेशन

वहीं, अगर Samsung Galaxy F12 की बात करें तो इस हैंडसेट को भारत में 10,999  की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें 4GB + 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन थी। जबकि इसके टॉप-एंड वैरियंट 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपए राखी गई थी। इसके फीचर्स की बात करें तो Galaxy F12 में 720×1,600 पिक्सल के साथ 6.5 इंच का एचडी+ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले मिलता है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 850 SoC दिया गया है।

Samsung galaxy M33 5G 6000mAh दमदार बैटरी के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च, यहां फीचर्स और कीमत

Galaxy F12 के कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का सैमसंग GM2 प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर शामिल हैं। जबकि सेल्फी के लिए फोन में आगे की ओर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन पर कंपनी दे रही छूट हुआ, जानें नई कीमत और फीचर्स

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button