स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S21 FE: 32MP फ्रंट कैमरा के साथ जल्द लॉन्च सैमसंग का ये जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy S21 FE अपनी लॉन्चिंग को लेकर काफी सुर्खियों में है। नई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन सैमसंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2022) इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S21 FE अपनी लॉन्चिंग को लेकर काफी सुर्खियों में है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन इसी साल पेश होने वाला था। लेकिन कंपनी ने इसे अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया। नई अफवाहों के मुताबिक यह स्मार्टफोन अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकता है। सैमसंग गैलक्सी S 21 FE में एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ चारों ओर स्लिमर बेजल्स मिल सकता है। साथ ही, इसमें पंच होल कटआउट के साथ 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, इसमें आपको 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में…

Galaxy S21 FE इस दिन होगा लॉन्च-

नई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन सैमसंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2022) इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। जो अगले साल 4 जनवरी को होने वाला है। यह इवेंट 4 जनवरी को शाम 6:30 बजे पीएसटी भारतीय समय के मुताबिक 5 जनवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगा। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक Galaxy S21 FE के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।

डिस्प्ले और कैमरा फीचर्स-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy S21 FE में कथित तौर पर आपको 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें एक एम्बेडेड फिंगरप्रिंट रीडर मिलेगा। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल होगा। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 3x जूम वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है।

स्टोरेज और प्रोसेसर फीचर्स-

इस फोन को दो वैरिएंट- 6GB रैम के साथ 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग प्रीमियम स्मार्टफोन अगले साल एंड्रॉइड 11 पर आधारित One UI 3.0 के साथ आएगा। जिसे बाद में एंड्रॉइड 12 में अपडेट किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी कुछ बाजारों में S21 सीरीज के अन्य फोन की तरह ही Exynos 2100 एडिशन भी जारी कर सकती है। गैलेक्सी S21 FE eSIM और वाईफाई 6 और NFC सपोर्ट के साथ एक डुअल सिम का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, यह फोन IPX68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आएगा।

Vivo Y55s: Mediatek Dimensity 700 SoC के साथ 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स-

पावर के लिए स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। कलर ऑप्शन में ग्रेफाइट, लैवेंडर, ऑलिव ग्रीन और व्हाइट शामिल हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन में गैलेक्सी S21 FE 5G SA/NSA, 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11ax (2.4/5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS + GLONASS, USB 3.1, NFC का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा, इसमें आपको अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, लाइट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Redmi Note 10S: 5000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज वाले इस फोन पर धांसू ऑफर

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button