Samsung galaxy M33 5G 6000mAh दमदार बैटरी के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च, यहां फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy M33 5G को भारत में जल्द लॉन्च होने है। सैमसंग की ओर से आने वाला ये स्मार्टफोन कंपनी की पॉपुलर M-सीरीज़ का हिस्सा होगा। Samsung Galaxy M33 5G में 6.6 इंच का TFT FHD+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोलूशन 1080 x2408 है और रिफ्रेशिंग रेट 120Hz का होने वाला है।
कोरियन टेक कंपनी सैमसंग अपना एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपने गैलेक्सी एम सीरीज के तहत Samsung galaxy M33 5G को भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च करेगी। साथ ही ये स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट सैमसंग इंडिया पर पहले ही लाइव हो चूका है। इसके अलावा, अमेज़न इंडिया (Amazon India) की वेबसाइट पर इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज भी लाइव हो गया है। Samsung galaxy M33 5G का लाइव इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। यूज़र्स इसकी लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब चैनल और सैमसंग इंडिया (Samsung India) की आधकारिक वेबसाइट पर देख सकते है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
Samsung galaxy M33 5G के फीचर्स
ऐसे में इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का TFT FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोलूशन 1080 x2408 होने वाला है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा और फोन में 5G चिपसेट Exynos 1280 ऑक्टा-कोर SoC दिया जाएगा। जो कि 2.4GHz क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर फॉर्मेशन में होगा।
कैमरा फीचर्स-
ख़बरों के मुताबिक, Samsung Galaxy M33 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। जबकि फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Samsung galaxy M33 5G में मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी
पावर बैकअप और बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन आपको 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि इसे खास बनाती है। साथ ही 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी इसमें आपको मिल सकता है। इसके अलावा इसमें आपको रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।
Toyota Mirai: भारत की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली कार के बारे में यहाँ जानें खासियत
स्टोरेज फीचर्स-
Samsung Galaxy M33 5G को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया जा सकता है। Galaxy M33 5G फोन दो रैम वेरिएंट में पेश किया जाएगा आएगा। जिसमें पहला वेरिएंट 6GB और दूसरा 8GB का होगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा, जिसे Micro-SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Samsung galaxy M33 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M33 5G के 6/128GB वैरियंट की कीमत 21,999 रुपए से लेकर 24,999 रुपए तक हो सकती है। जबकि इसके 8/128GB वैरियंट की कीमत 23,999 रुपए से लेकर 26,999 रुपए के बिच हो सकती है। जिसके पहली सेल अगले हफ्ते शुरु सकती है। साथ ही आपको इसपर 2000 रुपए का डिस्काउंट भी मिल सकता है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।