Samsung Galaxy A12 भारत में लॉन्च, क्वाड कैमरा के साथ मिलगें ये दमदार फीचर्स, जानें Offers
Samsung Galaxy A12 पर लॉन्च ऑफ़र के तहत Jio ग्राहकों के लिए 349 रुपए के प्रीपेड प्लान पर 3000 रुपए का तत्काल कैशबैक शामिल हैं। वहीं, पार्टनर्स की ओर से 4000 रुपए के वाउचर भी दिए जाएंगे। यह ऑफर नए और मौजूदा Jio ग्राहकों के लिए लागू है।
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग (Samsung) ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने Galaxy सीरिज के तहत लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें आपको एक नया क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है। जो गैलेक्सी ए सीरीज का अपग्रेड मॉडल होने वाला है। इसके अलावा, इसमें 15W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और इनबिल्ट 128GB की स्टोरेज मिलता है। साथ ही इसमें आपको वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच मिलता है। जिसकी कीमत करीब 12,999 रुपए से शुरू होती है।
भारत में Samsung Galaxy A12 की कीमत और लॉन्च ऑफर-
भारतीय बाज़ार में Samsung Galaxy A12 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। जबकि, इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 13,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन 17 फरवरी से samsung.com यह 17 फरवरी से ई-कॉमर्स साइट, रिटेल स्टोर्स और Samsung.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
ऑफर्स-
सैमसंग गैलेक्सी ए 12 पर लॉन्च ऑफ़र के तहत Jio ग्राहकों के लिए 349 रुपए के प्रीपेड प्लान पर 3000 रुपए का तत्काल कैशबैक शामिल हैं। वहीं, पार्टनर्स की ओर से 4000 रुपए के वाउचर भी दिए जाएंगे। यह ऑफर नए और मौजूदा Jio ग्राहकों के लिए लागू है। वहीं, गैलेक्सी ए 12 को खरीदने पर वोडाफोन आइडिया (Vi) ग्राहकों को 299 रुपए का डबल डेटा लाभ मिलेगा। जो पहले तीन महीने या पहले तीन रिचार्ज के लिए रिचार्ज लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को जीरो डाउन-पेमेंट ईएमआई ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
सैमसंग गैलेक्सी ए 12 में आपको 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच एचडी+ टीएफटी इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले मिलती है। इसमें MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर मिलता, जिसे 4GB रैम के साथ सलंग्न किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए 12 में 128 जीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा-
कैमरा की बात करें, तो इसमें एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें f/2.0 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग ने फ्रंट में f/2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
बैटरी-
डिवाइस में एंड्रॉइड 10 पर आधारित वन यूआई कोर 2.5 पर ओपेरटिंग सिस्टम दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए 12 में आपको 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। गैलेक्सी ए 12 को तीन कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। जिसमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर शामिल हैं।
Mouni Roy के बिकिनी लूक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें फोटो
कनेक्टिविटी-
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है। इसके अलावा इसमें, एक्सीलरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, एंबिएंट लाइट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते है। इसके अलावा, फोन का वजन 164.0×75.8×8.9 मिमी है, जिसका वजन मात्र 205 ग्राम है।
Mouni Roy के बिकिनी लूक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें फोटो