स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M02 की पहली सेल शुरू, जानें फीचर्स, कीमत और ऑफर्स

Galaxy M02 को दो वैरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए हैं। जबकि 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है।

दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने पिछले हफ़्ते ही अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 भारत में लॉन्च किया था। जिसकी पहली सेल आज से ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो चुकी है। इसमें आपको डुअल रीयर कैमरा सेटअप और मीडिया टेक (MediaTek) प्रोसेसर मिलता है। यह नया स्मार्टफोन पिछले जून में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M01 का अपग्रेड वर्जन है। वहीं, भारत में Galaxy M02 का सीधा मुकाबला Redmi 9, Micromax In 1b, Poco C3 और Realme C15 होने वाला है।

Samsung Galaxy M02 की कीमत और ऑफर्स-
Galaxy M02 को दो वैरियंट में लॉन्च किया गया है। ऐसे में कीमत की बात करें, तो इसके 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए हैं। जबकि 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है। 9 फरवरी यानी आज से ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्टोर ऐमेजॉन, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और लीडिंग ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। वहीं, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को इस फोन पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 200 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में ग्राहक इसे अभी 6,799 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M02 के स्पेसिफिकेशन्स-
नए सैमसंग गैलेक्सी M 02 में डुअल सिम (नैनो) का सपोर्ट मिलता है। जोकि एंड्राइड 10 पर आधारित One UI पर चलता है। इसमें आपको 6.5 इंच की HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, इसमें 3GB रैम के साथ MediaTek MT6739 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा फीचर्स-
फोटोग्राफी के लिए Galaxy M02 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मैगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

Airtel vs Jio vs Vi: ये कंपनी 200 रुपए में दे रही है सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान

बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स-
इस स्मार्टफोन में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती हैै।

Oppo A15s 128GB स्टोरेज मॉडल भारत में लॉन्च, जानें इसके Features और Price

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button