स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S21 FE 5G: कंपनी ने लॉन्च किया 2022 का पहला प्रीमियम फोन, कीमत होगी इतनी!

Samsung Galaxy S21 FE 5G launched: इस फोन की सबसे खास बात इसका ट्रिपल कैमरा, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और Android 12 जैसे फीचर्स हैं। अच्छी बात ये है कि ग्राहकों को इसपर ऑफर भी दिया जा रहा है।

कोरियन टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने 2022 का अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का फोकस इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप, 120Hz रिफ्रेश रेट और Android 12 जैसे फीचर्स हैं। इस बार, कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी S21 FE 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में पेश किया है। इस फोन की कीमत 49,999 रुपए से शुरू होती है। यह फोन आज से सेल के लिए लाइव हो जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

Samsung galaxy S21 FE 5G के स्पेसिफिकेशन-

डिस्पेल की बार करें तो सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्मार्टफोन में आपको 6.4 इंच का FHD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz का है। इस फोन में आपको 5nm बेस्ड ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन एंड्रायड 12 पर आधारित One UI 4 पर काम करता है। इसके अलावा, इस फोन में इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस की रेटिंग मिलती है।

फोटोग्राफी और कैमरा फीचर्स-

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक कैमरा में बेहतरीन एक्सपीरिएंस के लिए इसमें डुअल रिकॉर्डिंग, पोर्ट्रेट मोड, एन्हांस्ड नाइट मोड और 30X स्पेस ज़ूम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बैटरी और डिजाइन फीचर्स-

बैटरी पावर के लिए इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी। जो कि 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ये स्मार्टफोन चार शानदार कलर ऑप्शन White, Olive, Lavender और Graphite में आता है। इस फोन में सुपर स्ट्रांग कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का सपोर्ट दिया गया है और यह फोन स्लीक और स्लिम डिजाइन के साथ आता है, जिसकी थिकनेस 7.9mm है।

120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Redmi K50 Gaming Edition!

Samsung galaxy S21 FE 5G की कीमत-

इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है। जबकि इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 53,999 रुपए हैं।

भारत में EV की बिक्री में हुई 240 प्रतिशत की उछाल, Tata Motors ने मारी बाज़ी

फोन की सेल और ऑफर-

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इस फोन की पहली सेल 11 जनवरी से samsung.com और amazon पर होगी। इसके अलावा, फोन की खरीद पर ग्राहकों ऑफर भी मिलेगा। जो 11 जनवरी से 17 जनवरी 2022 तक ही रहेगा।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button