स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A52s हुआ 5000 रुपए सस्ता, देखें नई कीमत

अगर आप सैमसंग मोबाइल (Samsung Mobile) के दीवाने है और एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है।

अगर आप सैमसंग मोबाइल (Samsung Mobile) के दीवाने है और एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। भारत में Samsung Galaxy A52s की कीमत ऑफलाइन स्टोर्स में घटा दी गई है। हालांकि, अमेज़न और ऑनलाइन स्टोर्स में अभी इसके पहले प्राइस टैग के साथ लिस्टिंग में है। ऐसे में हो सकता है कंपनी केवल ऑफलाइन स्टोर में ये ऑफर दे रही हो। इस हैंडसेट में 6.5-इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, 64MP प्राइमरी कैमरा और 4,500mAh की बैटरी मिलती है। ऐसे में आइए जानते है इस फोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy A52s की नई कीमत-
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A52s की कीमत 6GB और 128GB वैरिएंट के लिए 35,999 रुपए गई है। जबकि इसके 8GB और 128GB मॉडल की कीमत 37,499 रुपए है। इन दोनों वैरियंट पर 5,000 रुपए की छूट के बाद इनकी नई कीमत क्रमश 30,999 रुपए और 32,499 रुपए हो जाती है। 91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक नई कीमत ऑफलाइन स्टोर्स पर लागू है।

Samsung Galaxy A52s के फीचर्स-

  • 6.5-इंच FHD+ सुपर AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G
  • Android 11-आधारित OneUI 3.1
  • 64MP + 12MP + 5MP + 5MP क्वाड-कैमरा
  • 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा
  • 4,500mAh की बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy A52s के स्पेसिफिकेशन-
सैमसंग गैलेक्सी A52s में 120Hz रिफ्रेश के साथ 6.5-इंच की FHD + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-O डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 2400 X 1080 पिक्सल है। सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल डिस्प्ले और 800nits ब्राइटनेस मिलती है। यह एंड्रॉइड 11 आधारित वनयूआई 3.1 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। कंपनी तीन साल के ओएस अपडेट का वादा भी करती है।

PVC Aadhar Card: क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं ये नकली आधार कार्ड, UIDAI ने दी चेतावनी

स्टोरेज और प्रोसेसरिंग फीचर्स-
गैलेक्सी A52s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G द्वारा संचालित है जो एड्रेनो 642L GPU के साथ मिलकर आता है। यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज को पैक करता है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन डॉल्बी एटमॉस, सैमसंग पे, वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग, सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

 BoAt Airdopes 181 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत मिलेंगे ये फीचर्स

फोटोग्राफी फीचर्स-
ऑप्टिक्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A52s में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 123-डिग्री FoV के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं। लेटेस्ट सैमसंग फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सामने की ओर 32MP का स्नैपर मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स-
इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर में 12 बैंड के साथ 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 159.9×75.1×8.4 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2