Realme GT 2 Series: लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल, जानें फीचर्स और कीमत
Realme भारत में जल्द दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। लॉन्च इवेंट के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro को पेश कर सकती है।
चाइनीज टेक कंपनी Realme भारत में जल्द दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। दरअसल, रियलमी 20 दिसंबर को एक स्पेशल लॉन्च इवेंट की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। इस लॉन्च इवेंट के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro को पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले ही Realme GT 2 को कथित तौर पर कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर देखा गया है। इसके अलावा, रियलमी GT 2 Pro में 150 डिग्री का अल्ट्रा वाइड लेंस मिल सकता है।
नहीं मिलेगा यह कैमरा-
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी रियलमी GT 2 को भारतीय बाज़ार में एक नए हैंडसेट के रूप में पेश कर सकती है। हालांकि, रियलमी की ओर से कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी तक सामने नहीं आई है। इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रियलमी GT 2 Pro में टेलीफोटो कैमरा नहीं होगा। इसकी जगह इसमें आपको 150 डिग्री का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। यह स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेट अप के साथ आएगा।
Realme GT 2 Pro की कीमत-
रियलमी GT 2 Pro की कीमत के बारे में पहले भी कई बार अनुमान लगाया जा चुका है। अनुमान के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 4,000 यानी लगभग 47,700 रुपए हो सकती है। साथ ही इसका एक स्पेशल वैरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। जिसकी कीमत CNY 5,000 यानी लगभग 59,600 रुपए हो सकती है।
The #realmeGTseries phones feature a dazzling 120Hz AMOLED Display that makes the GT experience brighter and better!
Buy now: https://t.co/6p8X4uNYrX pic.twitter.com/HGXfqWlJay
— realme (@realmeIndia) December 17, 2021
Realme GT 2 Pro के फीचर्स-
स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो रियलमी GT 2 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच के WQHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है। जिसका मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। Realme GT 2 Pro में आपको 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इसके अलावा इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर भी मिलेगा।
Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन S Pen के साथ वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स
बता दें की रियलमी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि रियलमी GT 2 सीरीज का लॉन्च इवेंट 20 दिसंबर को होगा। जोकी कंपनी के आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब पेज पर वर्चुअल आयोजित होगा। हालांकि, रियलमी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है की लॉन्च इवेंट में कौन से डिवाइस अनविल किए जायेंगे। रियलमी GT 2 Pro इस इवेंट का मेन हाइलाइट हो सकता है।