Realme X7, X7 Pro भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, जानें इसके Features और Price
Realme जल्द ही अपने दो नए 5G स्मार्टफोन Realme X7 और X7 Pro को लॉन्च को भारत में लॉन्च करने वाली है। जिसकी शुरुवाती कीमत करीब 20,000 रुपए से शुरू हो सकती है। जिसमें आपको 64MP जबरदस्त कैमरा सेटअप मिलेगा।
स्मार्टफोन निर्माता Realme जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन भारत में पेश करने वाली है। कंपनी Realme X7 और X7 Pro को लॉन्च को करने वाली है। दोनों स्मार्टफोन को अगले महीने यानी 4 फरवरी को भारत में किया जाएगा। जिसे कंपनी ने खुद ऐलान करते हुए कन्फर्म किया है। Realme X7 सीरिज को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, कंपनी इस सीरिज के दो नए स्मार्टफोन अब भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी में है। आइए जानते हैं Realme X7 और X7 Pro के फीचर्स के बारे में…
Realme X7 की कीमत और स्पेसिफिकेशन-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme X7 में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल डिजाइन के साथ 6.4 इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा, इसमें MediaTek Dimensity 800U SoC प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। वहीं, इसमें आपको 65W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की दमदार बैटरी मिलती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 64 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
कीमत-
Realme X7 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत चीन में RMD 1,799 यानी करीब 20,500 रुपए है। जबकि,8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत RMB 2,399 यानी लगभग 27,100 रुपए है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इसकी इन प्राइज रेंज से कम यानी 20 हज़ार रुपया से हो सकती है।
Realme X7 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स-
Realme X7 Pro में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ 6.55 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है।इसमें आपको MediaTek Dimensity 1000+ SoC प्रोसेसर मिलता है। इसमें भी आपको Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप- C पोर्ट मिलता है।
Are you ready to take the next leap? Something exciting is on its way!
Unveiling #realmeTechLife at 12:30 PM, 4th February.
Stay tuned! pic.twitter.com/ukS1Fibvfl
— realme (@realmemobiles) January 28, 2021
कैमरा फीचर्स-
Realme X7 Pro में क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64 मैगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मैगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मैगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट लेंस शामिल हैं। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे की ओर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Tractor Rally Violence: हिंसा में शामिल थे किसान नेता, दिए थे भड़काऊ भाषण!
Realme X7 Pro की कीमत-
रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme X7 Pro को तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। जिसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत RMB 2,199 यानी करीब 24,900 रुपए हैं। जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत RMB 2,499 यानी 28,300 रुपए हैं। वहीं, इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 3,199 यानी 36,200 रुपए रखी गई है।
Microsoft Surface Laptop Go भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स