स्मार्टफोन

Huawei Mate 40E 5G लॉन्च, जानिए कीमत और इसके खास फीचर्स

Huawei Mate 40E 5G स्मार्टफोन में 4,200mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 40W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इसमें आपको Kirin 990E प्रोसेसर भी मिलता है।

स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपने Mate 40 सीरीज का नया हैंडसेट Mate 40E 5G लॉन्च कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो Huawei Mate 40E 5G में किरिन 990E प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2376 पिक्सल है। साथ ही इसमें किरिन 990E प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, यूजर्स को डिवाइस में फेस-अनलॉक और इन-फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सिक्योरिटी फीचर्स भी मिलते है।

Mate 40E 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
कंपनी ने Mate 40E 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13 का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स-
हुआवे Mate 40E 5G स्मार्टफोन में 4,200mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 40W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फ़ीचर मिलने वाले है।

Tik Tok: चीन के सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप को लगा एक और झटका

Huawei Mate 40E 5G की कीमत-
कंपनी Mate 40E 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च होने वाला है। ऐसे में इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज कीमत 4,599 चीनी युआन यानी लगभग 51,498 रुपए है। जबकि इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 5,099 चीनी युआन यानी लगभग 57,095 रुपए हैं। यह फोन ब्राइट ब्लैक, ग्लास व्हाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

IPL 2021: 7 ऐसी चीज़ें जो बनाएंगी आईपीएल 2021 को पिछले आईपीएल से कुछ अलग

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button