Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कीमत
कंपनी ने इसके कीमत (Poco M4 Pro 5G Price In India) और सेल डेट की भी घोषणा की है। इस स्मार्टफोन में आपको पंच होल कैमरा, ड्यूल रियर कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कुछ अपग्रेड फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Xiaomi के सब ब्रांड Poco ने अपने एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है। जोकि Poco M3 Pro का सक्सेसर डिवाइस है। साथ ही कंपनी ने इसके कीमत (Poco M4 Pro 5G Price In India) और सेल डेट की भी घोषणा की है। इस स्मार्टफोन में आपको पंच होल कैमरा, ड्यूल रियर कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कुछ अपग्रेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको 6.6 इंच की बड़ी डिस्पले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 810 SoC देखने को मिलता है। आइए जानते है इसके और फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…
Poco M3 Pro 5G Price In India-
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत 14,999 रुपए से शुरू होती है जो को इसके बेस मॉडल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के लिए है। जबकि इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 18,999 रुपए रखी गई हैं।
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन की उपलब्धता-
कंपनी ने आज इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हालांकि , इस फोन की पहली सेल 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। ऐसे में फोन को खरीदने वाले इच्छुक ग्राहक 22 फरवरी से इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन Poco Yellow, Cool Blue और Power Black कलर देखने को मिलेंगे।
That’s it from this round of madness from the house of POCO. Remember, the all-new #POCOM4Pro5G starts at just Rs 14,999/- making it the fastest phone under 15k*.
Sale on 22.02.2022 on @Flipkart #StepUpUrGame #POCOIndia pic.twitter.com/1U9EPCezYi— POCO India (@IndiaPOCO) February 15, 2022
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
इस फोन में आपको 6.6 इंच की फूल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेस रेट 90Hz है। आउट ऑफ द बॉक्स फोन में Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। परफॉमेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर देखने को मिलता है। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको तीन वैरियंट 4GB + 64GB, 6GB +128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद और 1 TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
Poco M4 Pro 5G कैमरा फीचर्स-
कैमरा के लिए इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हैं। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
IPL 2022 Mega Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर टीमों ने पानी की तरह बहाया पैसा
बैटरी फीचर्स-
पावर बैक के लिए फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन का साइज 163.56 x 75.78 x 8.75 mm है और वजन 195 ग्राम है।
Rakhi Sawant 2022 में मां बनने की प्लानिंग कर रही थी , लेकिन क्या देंगे पति Ritesh साथ
कनेक्टीविटी फीचर्स-
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको ड्यूल 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड Wi Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, USB Type-C Port और 3.5mm Headphone Jack मिलता है।