Vivo V23e 5G इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Vivo का एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी अपने लेटेस्ट V सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन Vivo V23e 5G इंडिया में पेश करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने ही वीवो ने Vivo V23 और Vivo V23 Pro स्मार्टफोन भारत लॉन्च किया था। ऐसे में वीवो के लेटेस्ट फ़ोन की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है।
Vivo का एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी अपने लेटेस्ट V-सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन Vivo V23e 5G इंडिया में पेश करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने ही वीवो ने Vivo V23 और Vivo V23 Pro स्मार्टफोन भारत लॉन्च किया था। ऐसे में वीवो के लेटेस्ट फ़ोन की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। जाने-माने टिपस्टर मुकुल शर्मा ने खुलासा किया है कि फोन 21 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। खबरों के मुताबिक हैंडसेट मूल रूप से नवंबर में थाईलैंड में शुरू हुआ था और अब ये फ़ोन भारत में दस्तक देने को तैयार है। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट, 44MP सेल्फी स्नैपर और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
भारत में Vivo V23e 5G की संभावित कीमत-
खबरों और 91mobiles की रिपोर्ट की माने तो Vivo V23e की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। हालाँकि, अगले हफ्ते आधिकारिक रूप से स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद इस फ़ोन की सटीक कीमत का पता चल ही जायेगा।
Vivo V23e 5G के स्पेसिफिकेशंस-
वीवो V23e 5G में 6.44 इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें आपको 60 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह एंड्रॉइड 11 आधारित फनटच ओएस 12 कस्टम स्किन पर चलता है, लेकिन संभावना है कि यह भारत में लेटेस्ट एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ पेश किया जा सकता है।
बैटरी और स्टोरज फीचर्स-
फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन में गेम के लिए माली-जी57 MC2 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिपसेट द्वारा संचालित है। पावर के लिए इसमें 4,050mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
They’re back. This time with an all-new version of #DelightEveryMoment
How does their story continue?
Stay tuned.#vivoV23e is coming soon.
#vivoV23Series pic.twitter.com/ZfZUGBG4p6— Vivo India (@Vivo_India) February 15, 2022
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कीमत
Vivo V23e 5G के कैमरा फीचर्स-
फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का सेंसर है। फ़ोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सामने की तरफ 44MP का कैमरा पैक करता है। फोन का कुल माप 160.87×74.28×7.36 मिमी और वजन 172 ग्राम है। हालंकि इसमें और क्या फीचर्स मिलेंगे ये तो स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद या फीर एक दो दिन पहले ही पता चल पायेगा।
क्या Garena Free Fire हुआ बैन? Play Store और Apple Store दोनों से हुआ गायब।