टेक्नोलॉजी

क्या Garena Free Fire हुआ बैन? Play Store और Apple Store दोनों से हुआ गायब।

Garena Free Fire: Google Play Store और Apple Store पसंदीदा बैटल रॉयल गेम फ्री फायर अचानक से गायब हो गया है. अभी आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते।

नई दिल्ली: Garena Free Fire: भारत में Google Play Store और Apple Store पसंदीदा बैटल रॉयल गेम फ्री फायर अचानक से गायब हो गया है और आप फिलहाल इस बैटल रॉयल गेम यानी फ्री फायर को डाउनलोड नहीं कर सकते। और अभी तक गेम डेवलपर ने कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़े- Air India: नए टाटा एयर इंडिया में क्‍या-क्‍या बदल रहा है? देखें वीडियो

हालांकि, Garena Free Fire मैक्स वर्शन अभी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जबकि App Store पर फ्री फायर, फ्री फायर मैक्स दोनों ही उपलब्ध नहीं है फ्री फायर फैंस को लग रहा है की PUBG की तरह ही फ्री फायर को बैन कर दिए गया है, ET NOW की एक रिपोर्ट ने सुझाव दिया है कि गरेना फ्री फायर उन 50 चीनी ऐप्स में से एक है जिन्हें सरकार ने बैन कर दिया है, लेकिन बैटल रॉयल को हटाने के पीछे यह हो भी सकता है और नहीं भी।

Garena Free Fire
Garena Free Fire

हालांकि Free Fire के अचानक गायब होने के बारे में न तो Garena ना ही सरकार ने आधिकारिक तौर पर कुछ कहा है, सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि यह एक चीनी ऐप है। लेकिन यह सच नहीं है, कम से कम कंपनी प्रोफाइल के हिसाब से। गरेना की मूल कंपनी, सी लिमिटेड, सिंगापुर में पंजीकृत और मुख्यालय है, जबकि इसके मालिक, फ़ॉरेस्ट ली, चीन में पैदा हुए और फिर सिंगापुर चले गए।

यह भी देखें-  https://youtu.be/SrVO4iGZcs4

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button