दिल्ली

पार्किंग विवाद को लेकर पूर्वी दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट

ड्यूटी पर मौजूद गार्ड के कहने पर हाथापाई हुई, जब उसने मरीज के साथ आए लोगों से इमरजेंसी विंग के गेट के सामने खड़ी कार को हटाने के लिए कहा।

दिल्ली के कड़कड़डूमा में स्थित डॉ हेडगेवार आरोग्य संस्थान के डॉक्टर्स मंगलवार शाम को अचानक हड़ताल पर चले गए। हड़ताल की वजह चार डॉक्टरों को कथित तौर पर दो व्यक्तियों द्वारा पीटा जाना है। जो एक मरीज को अस्पताल की आपातकालीन शाखा में लेकर आए थे। अस्पताल में डॉक्टरों के मुताबिक चार में से दो डॉक्टरों को सिर में चोटें आईं है, एक की कलाई में फ्रैक्चर है और दूसरे को मामूली चोटें आई हैं।

पार्किंग विवाद को लेकर हुई हाथपाई-
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड के कहने पर हाथापाई शुरू हुई, जब उसने मरीज के साथ आए लोगों से आपातकालीन विंग के गेट के सामने खड़ी कार को हटाने के लिए कहा। दोनों व्यक्ति जल्द ही कई अन्य लोगों से जुड़ गए और जब ड्यूटी पर गए डॉक्टरों ने हस्तक्षेप किया, तो उन्हें भी पीटा गया।

दोषियों को जल्द किया जाए गिरफ्तार-
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय लेखी, जो घटना के बाद अस्पताल पहुंचे थे, ने कहा कि सिर में चोट लगने से दो डॉक्टरों में से एक गंभीर है। ऐसा नहीं होना चाहिए। हमने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से संस्थागत एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है। वहीं, हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने मांग की है कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

दिल्ली से सफर करने वाले यूपी, हरियाणा के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी राहत

समाज में किसी के साथ भी किसी भी तरह की हिंसा करना या मारपीट करना मानव जीवन की सबसे बड़ी भूल है। जिसके कारण किसी भी और से किसी कोई फायदा या लाभ नहीं मिलता जो प्यार और अहिंसा के शांति पूर्ण तरीके से प्राप्त हो सकता है। हिंसा और मारपीट से केवल जान, धन, मन और सिर्फ तन कि बर्बादी होती है। इसलिए हिंसा करने से बचे और जीवन को सफल बनाएं।

Nokia 5.4 की पहली सेल भारत में हुई शुरू, जानें Features, Price और Offers

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button