खेल

ऐसा करने वाली तीसरी बॉक्सर बनीं Lovlina Borgohain, पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई

देशवासियों की निगाह आज Tokyo 2020 में होने वाले लवलीना बोर्गोहेन (Boxer Lovlina Borgohain) के मुकाबले पर थीं। महिला बॉक्सिंग में ये मुकाबला सेमीफाइनल का था।

देशवासियों की निगाह आज Tokyo 2020 में होने वाले लवलीना बोर्गोहेन (Boxer Lovlina Borgohain) के मुकाबले पर थीं। महिला बॉक्सिंग में ये मुकाबला सेमीफाइनल का था। जिसमें जीत मिलने से सिल्वर या गोल्ड पक्का हो जाता। लेकिन इस मुकाबले में लवलीना का सामना तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली (Busenaz Surmeneli) से था। जिनके सामने लवलीना का जलवा फीका पड़ गया। तुर्की प्रतिद्वंद्वी वेल्टरवेट में तकनीकी रूप से बेहतर साबित हुई। लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में हारकर भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया।

पीएम मोदी ने की फोन पर बात-

लवलीना का यह पदक टोक्यो ओलंपिक में भारत का तीसरा पदक है। लवलीना (Boxer Lovlina Borgohain) क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के पूर्व विश्व चैंपियन निन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। इससे पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में रजत और बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक हासिल किया है। इस कड़े मुकाबले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लवलीना को बधाई दी और कहा कि उनका “दृढ़ता और दृढ़ संकल्प” सराहनीय है।

Lucknow Girl का वीडियो आया सामने, बोली- मुझे 100 लोगों ने मारा देखो मेरा ये हाल!

मृतक पीड़ित बच्ची के घरवालों से राहुल गांधी का वादा, कहा- न्याय मिलने तक साथ हूं खड़ा!

Lovlina Borgohain के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड-

बॉक्सर लवलीना (Boxer Lovlina Borgohain) अब विजेंदर सिंह (2008) और मैरी कॉम (2012) के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं। वह एमसी मैरी कॉम के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज भी हैं। भारत ने नौ साल बाद मुक्केबाजी स्पर्धा से ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल किया है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button