मृतक पीड़ित बच्ची के घरवालों से राहुल गांधी का वादा, कहा- न्याय मिलने तक साथ हूं खड़ा!
संसद में हंगामा कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मृतक बच्ची के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी मृतक बच्ची के माता-पिता को न्याय की लड़ाई में समर्थन देगी।
दिल्ली में 9 साली की बच्ची की हत्या और कथित बलात्कार के मामले में जनता में आक्रोश है। लोग चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले। जिसको लेकर कई पार्टियों, समाजसेवी संगठनों ने मिलकर प्रदर्शन किया। इसी बीच संसद में हंगामा कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मृतक बच्ची के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी मृतक बच्ची के माता-पिता को न्याय की लड़ाई में समर्थन देगी।
न्याय मिलने तक साथ हैं राहुल गांधी-
राहुल गांधी समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि “मैंने परिवार से बात की, उन्हें न्याय चाहिए और कुछ नहीं। वे कह रहे हैं कि उन्हें न्याय नहीं दिया जा रहा है और उनकी मदद की जानी चाहिए। हम ऐसा करेंगे। मैंने कहा है कि मैं उनके साथ खड़ा हूं। राहुल गांधी खड़े हैं उनके साथ न्याय मिलने तक।”
मेरे नेता आदरणीय श्री @RahulGandhi जी, दलितों की आवाज बनकर दिल्ली केंट के नांगल राय गांव में 9 वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मिलने पहुंचे । pic.twitter.com/dVpSMw2qCA
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) August 4, 2021
श्मशान घाट में 9 साल की बच्ची की हत्या, बलात्कार के आरोप में पुजारी को उठा ले गई पुलिस
देश की बेटी न्याय की हकदार-Rahul Gandhi
इसी के साथ ही राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर से भी एक तस्वीर के साथ कुछ लिखकर साझा किया। उन्होने लिखा कि “माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है। और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ।”
माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं-
उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है।और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ। pic.twitter.com/ewgzGkWrHd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2021
Lucknow Girl का वीडियो आया सामने, बोली- मुझे 100 लोगों ने मारा देखो मेरा ये हाल!
बता दें कि श्मशान घाट में पानी लेने गई बच्ची के साथ जबरन कथित तौर पर बलात्कार और हत्या का मामला सामने आने के बाद। आरोपियों ने माता-पिता की सहमति के बिना ही बच्ची का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की थी। घटना की तस्वीरों को देख लोगों ने उसे हाथरस की घटना से भी तुलना की। दिल्ली पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को गिफ्तार कर लिया। जिसमें एक पुजारी और उसके दो दोस्त शामिल हैं।
मैं सिर्फ ये जानता हूं कि मेरा काम इनकी मदद करने का है: श्री @RahulGandhi #JusticeForDelhiCanttGirl#राहुल_का_हाथ_न्याय_के_साथ pic.twitter.com/kiuR6j1veQ
— Delhi Congress (@INCDelhi) August 4, 2021