स्मार्टफोन

Motorola ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, जानें इसके Features और Price

दिग्गज टेक कंपनी Motorola ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत लगभग 22,500 रुपए से शुरू होती है। इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिलता हैं।

दिग्गज टेक कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion को लॉन्च किया है। मोटोरोला के यह दोनों स्मार्टफोन पंच होल कटआउट डिस्प्ले के साथ आते है। सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है। साथ ही रैक्टेंगुलर शेप वाला रियर कैमरा सेटअप इस स्मार्टफोन में मिलता है। इस फोन की कीमत लगभग 22,500 रुपए से शुरू होकर 30,000 रुपए तक जाती है। इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिलता हैं। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इससे जुड़ी कुछ खास जानकारी।

Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion की कीमत-
भारत में मोटोरोला एज 20 फ्यूजन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपए होगी। 8GB/128GB मॉडल की कीमत 22,999 रुपए की होगी। मोटोरोला एज 20 की बात करें तो इसमें आपको सिर्फ एक ही वेरिएंट 8GB/128GB में मिलेगा। जिसकी कीमत 29,999 रुपए हैं।

24 अगस्त से शुरू होगी पहली सेल
भारत में मोटोरोला एज 20 की पहली सेल 24 अगस्त दोपहर 12 बजे से होगी। वहीं, मोटोरोला एज 20 फ्यूजन की सेल 27 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इन दोनों स्मार्टफोन्स को आप फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 20 के फीचर्स-
Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच FHD + OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता हैं। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा फीचर्स-
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 108MP + 16MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 30X डिजिटल जूम का फीचर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 32MP का सेंसर मिलता है। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Sedan Honda Amaze कल हो रही है भारत में लॉन्च, ऑनलाइन जाकर सस्ते दामों में ऐसे करें बुक

Motorola Edge 20 Fusion के फीचर्स-
इसी तरह, Motorola Edge 20 Fusion में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 800U प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन में 30W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। मोटोरोला एज 20 फ्यूजन में 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

सलमान का Shershaah मनसूबा आया सामने, फिल्म देख गुस्सा हुए विक्रम बत्रा के भाई

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button