सलमान का Shershaah मनसूबा आया सामने, फिल्म देख गुस्सा हुए विक्रम बत्रा के भाई
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म 'SherShaah' ने कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। शेरशाह फिल्म कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है।
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘SherShaah’ ने कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। शेरशाह फिल्म कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। फैंस के साथ ही सेलेब्स से भी सिद्धार्थ खूब वाहवाही लूट रहे हैं। इस फिल्म का जोश अभी शांत नहीं हुआ था कि फिल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुन कर फैंस हैरान हो गए हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर अब्बास ने कहा कि सलमान खान इस फिल्म में किसी और को अप्रोच करना चाहते थे।
Shershaah Movie से जुड़ा क्या है सलमान का एंगल-
फिल्म के प्रड्यूसर शब्बीर अब्बास ने बताया कि अभिनेता सलमान खान इस फ़िल्म के जरिए अपने बहनोई आयुष शर्मा को बड़े पर्दे पर लाना चाहते थे। लेकिन शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के परिवार को आयुष शर्मा पसंद नहीं थे। वो चाहते थे कि फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ही काम करें। इसी वजह से फिल्म सिद्धार्थ के पास ही रही और आयुष को इसे दूर रहना पड़ा।
क्यों हुए Shershaah पर विक्रम बत्रा के भाई गुस्सा-
इस फिल्म से जुड़ी हुई मीडिया रिपोर्ट्स की कहानी में एक और नया मोड़ आ गया है। एक साक्षात्कार में विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा ने बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि डिंपल चीमा विक्रम बात्रा की मंगेतर थीं। जबकि सच तो यह है कि डिंपल और विक्रम विक्रम की कभी सगाई भी नहीं हुई थी। वहीं विशाल ने यह भी कहा कि ऐसी बातें सुनकर दुख होता है और ऐसी बातें ना की जाए तो ज्यादा बेहतर होगा। यह मूर्खतापूर्ण भी लगता है कि लोग ऐसे लिख रहे हैं कि डिम्पल विक्रम की मंगेतर थीं।
Sedan Honda Amaze कल हो रही है भारत में लॉन्च, ऑनलाइन जाकर सस्ते दामों में ऐसे करें बुक
विवादों से परे झा गई Shershaah फिल्म-
हालांकि सभी विवादों से इतर यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही खूब सारा प्यार भी दे रहे हैं। वहीं इस फिल्म के मेकर्स का मानना है कि जो भी किरदार फिल्म में दिखाए गए हैं, जिन्हें एक्टर्स ने बखूबी निभाया है, वह काबिले तारीफ हैं और इसी की वजह से इस फिल्म को इतना शानदार बताया जा रहा है।