मनोरंजन

Kangana vs Salman: इसलिए सलमान और कंगना की दुश्मनी हो गई!

Kangana vs Salman: इन दोनों की कलाकार की आपस में नही बनती है। यह दोनों ही कलाकार एक दूसरे को आपस में खासा पसंद भी नहीं करते है। इसके पिछे 2014 और 2016 में हुए दोनों की बीच तीखे कमेंट की वजह से फासले बढ़ गए।

Kangana vs Salman: कंगना और सलमान खान के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। यह बात सिनेमा जगत से जुड़े सभी लोगों को पता है। दोनों ही एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। इन दोनों ने साथ में शायद ही कोई फिल्म की होगी। आज जहां सलमान होते हैं वहां कंगना कम ही नजर आती हैं। कंगना का अपना ही तेवर है, जिसकी वजह से वह कई बार कई कलाकारों से सोशल मीडिया पर भीड़ ही जाती हैं। अभिनेत्रियों की सलमान खान अगर कोई भारतीय सिनेमा में है तो वह कंगना ही हैं।

क्या प्यार की वजह से बिगड़ गया सलमान और कंगना का रिश्ता –

अब तक के लिए ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है। कंगना और सलमान खान के बीच किसी भी प्रकार का लव एंगल सामने नहीं आया है। कंगना और सलमान को हमेशा एक दूसरे पर टिप्पणी मारने में बहुत मजा भी आता है।

Tiger 3 के सेट से Leak हुई Salman Khan और Katrina Kaif की 8 तस्वीरें

2014 में शुरु हुई कंगना और सलमान के बीच तकरार –

इन दोनों के बीच लड़ाई 2014 में शुरु हुई, जब कंगना ने सलमान खान को उनके बिग बॉस के सेट पर व्यवहार के लिए ताने मार दिए थे। कंगना ने सलमान खान पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट पर अहंकारी और अनादरपूर्ण व्यवहार करने की बात कही। इस आरोप पर जब सलमान खान से सवाल पूछा गया तो उन्होने आरोपों को खारीज कर उल्टा कंगना को ही एक ‘चरित्रहीन महिला’ कह दिया।

2016 ने बढ़ा दी कंगना और सलमान के फासले –

2016 में जब कंगना को फिल्मफेयर के मंच पर साल की बेहतरीन अभिनेत्रि के लिए अवार्ड मिल रहा था तब वहां मौजूद सलमान खान पर उन्होने परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि सलमान ने उन्हें कभी किसी फिल्म में भूमिका की पेशकश नहीं की, क्योंकि वह “किसी की बहन या प्रेमिका नहीं थीं।” सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा कि कंगना रनौत उनकी सफलता से “ईर्ष्या” करती हैं क्योंकि वह एक “स्टार नहीं” हैं। उन्होंने उन पर “अनप्रोफेशनल” होने और अन्य अभिनेताओं को “बुरा कहने” का भी आरोप लगाया।

यह झगड़ा आज भी जारी है, दोनों कलाकार समय-समय पर मीडिया में एक-दूसरे के बारे में टिप्पणियाँ करते रहते हैं। यह संभावना नहीं है कि झगड़ा जल्द ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि दोनों कलाकार अपने मजबूत व्यक्तित्व और अपने मन की बात कहने की इच्छा के लिए जाने जाते हैं।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button