मनोरंजन

Tiger 3 के सेट से Leak हुई Salman Khan और Katrina Kaif की 8 तस्वीरें

Tiger 3 फिल्म भले ही साल 2023 में रिलीज होगी। लेकिन अभी से ही फैंस के बीच Salman Khan और Katirna Kaif की इस फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा सकता है। Tiger 3 की शूटिंग के वक्त लीक हुई कुछ तस्वीरें आप भी देखिए यहां।

बॉलीवुड के सुपरस्टार और फैंस के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक बार फिर से जासूसी थ्रिलर टाइगर 3 में साथ नजर आने वाले हैं। शूटिंग के वक्त कई ऐसी तस्वीरें लीक हुईं जिन्हे देखकर आप अभी से कह सकते हैं कि जबरदस्त मजा आने वाला है। यहां देखिए लीक हुई Tiger 3 की शूटिंग की कुछ तस्वीरें।

Leaked Tiger 3 Salman Khan : 

सलमान खान इन दिनों टाइगल थ्री की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रहे हैं। शूटिंग के वक्त उनकी यह तस्वीर तुर्की की है। जहां सलमान खान को वहां की पुलिस की भेष में खड़े अभिनेताओं के साथ कुछ इस तरह देखा गया। इस तस्वीर में दुसरी फोटो तरफ सलमान खान एक महिला मित्र के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस महिला ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा “स्वागत है सलमान खान ऑस्ट्रिया में”। जिससे यह साफ होता है कि टाइगर 3 की शूटिंग कई देशों में हो रही है।

Tiger 3 Salman Khan and Katrina Kaif Leaked Images
Photo Source: Social Media

टाइगर 3 की शूटिंग पर निकली कैटरीना कैफ कुछ इस तरह से फैंस से बचती हुई नजर आईं। लेकिन फिर भी किसी एक ने इन्हे पहचान कर सेल्फी ले ही ली। कैटरीना की यह तस्वीर भी किसी बाहर देश की ही बताई जा रही है। सलमान खान की यह तस्वीर फ्रांस और रुस की बताई जा रही है।

Tiger 3 Salman Khan and Katrina Kaif Leaked Images
Photo Source: Social Media

Raqesh Bapat से Break-up पर खुलकर बोलीं Shamita Shetty

टाइगर 3 की शूटिंग के वक्त आप भी देख सकते हैं कि कैसे बूरी तरह से सलमान खान और कैटरीना कैफ के एक्सन मोड में नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान का बदला हुआ चेहरा और जासूसों की तरह ये नया लूक भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Tiger 3 Salman Khan and Katrina Kaif Leaked Images
Photo Source: Social Media

21 अप्रैल 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में Tiger 3 को रिलीज किया जाएगा।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2