जावेद अख्तर और कंगना आमने-सामने, कोर्ट ने कहा ये अंतिम मौका है कंगना के लिए
अदालत में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बुरी तरह से फंस चुकी हैं। अदालत ने अब कंगना को 'आखिरी मौका' दिया है। अगर इस मौके पर कंगना अदालत नही गईं, तो बाजी बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के हाथों में होगी। मुंबई की एक अदालत में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि (defamation case) का मुकदमा किया है।
अदालत में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बुरी तरह से फंस चुकी हैं। अदालत ने अब कंगना को ‘आखिरी मौका’ दिया है। अगर इस मौके पर कंगना अदालत नही गईं, तो बाजी बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के हाथों में होगी। मुंबई की एक अदालत में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि (defamation case) का मुकदमा किया है। मुकदमें की सुनवाई के दौरान कंगना के वकील व्यक्तिगत कोर्ट में पेशी की छूट मांगते रहे लेकिन कोर्ट से देने से इंकार कर दिया। कोर्ट का आदेश है कि अब कंगना को अलगी तारीख पर बिना किसी असफलता के कोर्ट के सामने उपस्थित होना पड़ेगा।
बता दें कि जावेद अख्तर के वकील की तरफ से कंगना रनौत की गिरफ्तारी की याचिका दायर की गई थी। जिसे कोर्ट ने फिलहाल के लिए खारिज कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने ये साफ कर दिया है कि अगर कंगना अगली तारीख पर कोर्ट में नहीं आती हैं तो फिर से जावेद अख्तर के वकील गिरफ्तारी की याचिका दायर कर सकते हैं।
कंगना और जावेद के मामले की सुनवाई अब इस तारीख को होगी-
जैसे ही मामला मंगलवार को कोर्ट के सामने सुनवाई के लिए आया, शिकायतकर्ता ने कंगना की याचिका पर जवाब दायर किया। कार्यवाही के दौरान, कंगना रनौत के वकील ने अनुरोध किया कि उन्हें उस दिन के लिए व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी जाए, जिसे मजिस्ट्रेट ने अनुमति दी थी। अदालत ने कहा था कि आरोपी के वकील द्वारा दायर छूट आवेदन को आज के लिए अंतिम अवसर के रूप में स्वीकार किया जाता है। अगली तारीख कोर्ट ने एक सितंबर की तय की है। जिस दिन इस पूरे मामले पर सुनवाई होगी।
Sawan Somvar 2021: भूल कर भी सावन में ना करें ये ‘पाप’ नहीं तो हो जाएगा ‘सर्वनाश’
क्या है पूरा मामला कंगना खिलाफ जावेद-
जावेद अख्तर ने पिछले साल नवंबर में मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। ये शिकायत कंगना रनौत के खिलाफ थी। इस शिकायत में जावेद ने कंगना पर एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनकी छवी को धुमिल करने का आरोप लगाया था। इसी मुद्दे को लेकर कोर्ट में एक मानहानी का मुकदमा भी दयार कर दिया था। जावेद का कहना है कि कंगना के बोल से उनकी कथित तौर पर प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था।
कब आयेगी देश में कोरोना की तीसरी लहर?