Moto G52 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगें इतने सारे दमदार फीचर्स, यहां जानें कीमत
मोटोरोला का नया फोन पिछले साल के Moto G51 5G का सक्सेसर है। Moto G52 में आपको 90hz के साथ pOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जोकि आपको काफी बेहतर एक्सपीरियंस देने में सक्षम होने वाला है। डुअल-सिम (नैनो) मोटो G52 Android 12 पर चलता है और इसमें आपको एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट, Adreno 610 GPU और 6GB तक LPDDR4X रैम देखने को मिल जाति है।
Motorola ने अपना नया और दमदार स्मार्टफोन (Moto G52) में इंडिया में लॉन्च कर दिया है। पिछली कुछ गलतियों से सीख लेते हुए मोटोरोला ने इस हैंडसेट को सबसे स्लिम और लाइटवेट बनाया है और इस स्मार्टफोन की कीमत भी आपके बजट में है। किफायती दाम में मोटोरोला ने Moto G52 में काफी एडवांस फीचर्स देने की कोशिश की है। स्मार्टफोन में 90Hz pOLED डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलता है जोकि स्नैपड्रैगन साउंड टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इसके साथ इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। ये स्मार्टफोन 25 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च हुआ था और 3 मई से इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट और ऑनलाइन/ऑफलाइन एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। ऐसे में इस नए हैंडसेट में और क्या कुछ फीचर्स मिलते है आइए जानते हैं।
Motorola Moto G52 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला का नया फोन पिछले साल के Moto G51 5G का सक्सेसर है। Moto G52 में आपको 90hz के साथ pOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जोकि आपको काफी बेहतर एक्सपीरियंस देने में सक्षम होने वाला है। डुअल-सिम (नैनो) मोटो G52 Android 12 पर चलता है और इसमें आपको एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट, Adreno 610 GPU और 6GB तक LPDDR4X रैम देखने को मिल जाति है। इसके अलावा, Moto G52 में 128GB तक का UFS-बेस्ड MCP (uMCP) स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
Moto G52 के कैमरा फीचर्स
कैमरा की बात करें तो इस हैंडसेट में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। जिसमें आपको क्वाड फंक्शन और f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है जो डेप्थ सेंसर के रूप में भी काम करता है और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस शामिल हैं। इसके अलावा, सेल्फी लेने और वीडियो चैट और कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.45 लेंस शामिल हैं।
डिस्प्ले फीचर्स
इसमें आपको 1080×2400 पिक्सल के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी+ pOLED डिस्प्ले मिलता है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। इसके साथ ही डिस्प्ले में आपको 360Hz टच सैंपलिंग रेट, DCI-P3 कलर गैमट और DC डिमिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Experience the brilliance with the all-new #motog52. #GoWow with its Revolutionary pOLED 90Hz FHD+ Display that provides great viewing angles from any light! Make it yours starting at ₹13,499*. Sale starts 3rd May On @Flipkart & at leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) April 28, 2022
Moto G52 Price in India
कीमत की बात करें तो भारत में Moto G52 की शुरुवाती कीमत 14,499 रुपए हैं। जोकि इसके बेस वैरियंट 4GB + 64GB स्टोरेज के लिए है। जबकि इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 16,499 रुपए रखी गई है। जोकि कीमतें “इंट्रोडक्ट्री” कीमतें हैं। जिसका आने वाले समय इसकी कीमतों बदलाव हो सकता हैं। हालांकि, शुरुवाती कुछ हफ्तों में लॉन्च ऑफर के तहत ये स्मार्टफोन आपको 13,499 में आसानी से मिल जायेगा। Moto G52 में चारकोल ग्रे और पोर्सिलेन व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे। फोन 3 मई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा।
Moto G52 पर मिलने वाले Launch offers
Moto G52 पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें, तो इसमें HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Jio यूजर्स को 2,549 रुपए के बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसमें रिचार्ज पर 2,000 रुपए का कैशबैक और सालाना Zee5 OTT के सब्सक्रिप्शन पर 549 रुपए की छूट शामिल हैं। इसके अलावा, भारत में Moto G52 का मुकाबला Redmi 10 Power, Oppo K10 और Realme 9i से होने वाला है।
Everywhere you go, make everyone #GoWow with the ultra-premium, India’s slimmest and lightest* phone, #motog52! Make it yours starting at ₹13,499*. Sale starts 3rd May On @Flipkart & at leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) April 30, 2022
List of Bank Holidays: मई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की Bank Holiday List
बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
Moto G52 में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है (रिटेल बॉक्स में सपोर्टेड चार्जर बंडल मौजूद)। Moto G52 स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, जीपीएस/ ए-जीपीएस, USB Type-C, एनएफसी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसके अलावा Moto G52 का डाइमेंशन 160.98×74.46×7.99mm और वजन मात्र 169 ग्राम है।
Realme GT 2 Pro की पहली सेल आज, लॉन्च ऑफर के तहत 1 रुपए खरीदें Realme Watch S