स्मार्टफोन

Moto G52: 5000 mAh की बैटरी और 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ Motorola Moto G52 हुआ लॉन्च, जानें कीमत

कई लीक के बाद, मोटोरोला का नया Moto G52 स्मार्टफोन अब आधिकारिक हो गया है। नया मॉडल पिछले साल के Moto G51 का सक्सेसर है और कई लेटेस्ट अपडेट देखने को मिलते है जिसमें फास्ट चिपसेट, बेहतर डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ शामिल हैं।

मोटोरोला अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G52 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार Moto G52 को बेहतर चिपसेट और फ़ास्ट स्पीड, बेहतर डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी शामिल हैं जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मालूम हो यह स्मार्टफोन Moto G51 का सक्सेसर होने वाला है जिसे पिछले साल दिसंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल Moto G52 को यूरोपीय बाजारों में पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक Moto G52 के भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है।

Motorola Moto G52 की कीमत (संभावित)

नया Moto G52 स्मार्टफोन यूरोप में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 4GB रैम स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 249 यानी लगभग 20,600 रुपए है। जबकि यह स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में भी आता है। कलर के मामले में, यह चारकोल ग्रे और पोर्सिलेन व्हाइट कलर वेरिएंट में आता है। Moto G52 हैंडसेट इस महीने के अंत में यूरोप में बिक्री के लिए जा सकता है।

Motorola Moto G52  के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

मोटोरोला मोटो G52 में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 1080 x 2400 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले में टॉप सेंटर पार्ट पर एक पंच-होल कैमरा भी है। प्रोसेसर के लिए, स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट देखने को मिलता है जिसे 6GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड मदद से स्टोरज को बढ़ाया जा सकता है।

Moto G52 आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 पर चलता है और इसमें MyUX की स्किन मिलती है। कंपनी के मुताबिक MyUX के साथ आप अपने फोन को जेस्चर के साथ से नियंत्रित कर सकते है, अपनी मनोरंजन सेटिंग्स को कस्टमाइज़ कर सकते है और एक ऐसा लुक बनाएं जो आपको पसंद है।

Moto G52 के कैमरा फीचर्स

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का स्पोर्ट मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन 16MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है। Moto G52 में 5,000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Motorola Edge 30 Pro: भारत में कितनी होगी इस फोन की कीमत यहां जानें

मल्टीमीडिया और सॉफ्टवेयर फीचर्स

मोटोरोला ने घोषणा की है कि स्मार्टफोन वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है जिसका वजन 169 ग्राम है और यह 7.99 मिमी मोटा है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Moto G52 Android 12 का नियर-स्टॉक वर्जन मोटोरोला के My UX के साथ टॉप पर चलता है। साथ ही इस हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, एक समर्पित गूगल असिस्टेंट बटन, एनएफसी, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मिलते है।

Moto G71 5G Price in India: भारत में लॉन्च हुआ ये धाकड़ स्मार्टफोन, जानें कीमत

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2