व्यापार

List of Bank Holidays: मई में 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की Bank Holiday List

List of Bank Holidays in May 2022: मई में बैंक कितने दिन बंद रहेगा ये बताने से पहले आपको बता दें की बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट आरबीआई (RBI) की ओर से चार आधार पर जारी की जाती है। जोकि देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है। ऐसे में आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक मई की शुरुआत में ही बैंक हॉलिडे के साथ होने वाली है।

List of Bank Holidays in May 2022: अप्रैल का महीना खत्म होन वाला है। ऐसे में अगर अपका बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य अधूरा रह गया हो और अगर आप मई में बैंक से जुड़ा कार्य करने की सोच रहे हैं तो अभी से ही उसके लिए प्लानिंग कर लें। जिससे आपका समय भी  बचे और आपको कोई समस्या भी न हो। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मई 2022 की छुट्ट‍ियों (Bank Holidays) की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है। जिसके मुताबिक मई के महीने में बैंक की काफी छुट्टियां होने वाली है।

महीने की शुरुआत में चार द‍िन बंद रहेंगे बैंक

मई में बैंक कितने दिन बंद रहेगा ये बताने से पहले आपको बता दें की बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट आरबीआई (RBI) की ओर से चार आधार पर जारी की जाती है। जोकि देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है। ऐसे में आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक मई की शुरुआत में ही बैंक हॉलिडे के साथ होने वाली है। मई में शुरुआत के लगातार चार द‍िन बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ये बैंक दे रहा अपने खाताधारकों को इन सभी चीजों की सुविधा, आप भी घर बैठे उठाएं लुत्फ

हालांकि, ये छुट्ट‍ियां राज्‍यों और वहां के त्‍योहार के ह‍िसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। राष्‍ट्रीय अवकाश (National Holiday) के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मई महीने में अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।

बैंक ने ग्राहकों से किया अनुरोध

List of Bank Holidays in May 2022: चूंकि मई में 13 दिन बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में बैंको ने ग्राहकों से अनुरोध किया है की मई में बैंक जाने से पहले सभी छुट्टियों का ध्यान रखें और सभी ग्राहकों से अपील किया जाता है वो उन सभी महत्वपूर्ण दिनों के बारे ध्यान रखें जिस दिन उनके राज्य में बैंक बंद रहने वाले है।

मई में बैंकों की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट – List of Bank Holidays in May 2022

  • 01 मई 2022 :  मजदूर द‍िवस / महाराष्‍ट्र द‍िवस, पूरे देश में बैंक बंद, इस द‍िन रव‍िवार की भी छुट्टी रहेगी।
  • 02 मई 2022 :  महर्ष‍ि परशुराम जयंती – कई राज्‍यों में छुट्टी
  • 03 मई 2022 :  ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
  • 04 मई 2022 :  ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)
  • 08 मई 2022 :  रविवार
  • 09 मई 2022 :  गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा
  • 14 मई 2022 :  दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश
  • 15 मई 2022 :  रविवार
  • 16 मई 2022 :  बुध पूर्ण‍िमा
  • 22 मई 2022 :  रविवार
  • 24 मई 2022 :  काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम
  • 28 मई 2022 :  चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश
  • 29 मई 2022 :  रविवार

RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, जानिए क्या होगा जमाकर्ताओं के पैसों का?

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2