Happy New Year 2025

स्मार्टफोन

Moto G51 5G भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये दमदार Features, जानें कीमत

Moto G51 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। फोन में 20W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जो 30 घंटे का बैटरी बैकअप देगा।

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G51 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सबसे किफायती 5G फोन के रूप में पेश किया है। जिसमें बेहतर कनेक्टिविटी एक्सपीरिएंस के लिए 12 ग्लोबल 5G बैंड  का सपोर्ट मिलता है। Moto G51 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480+ SoC चिपसेट के साथ आता है। स्मार्टफोन में तीन कैमरे के साथ 120Hz का डिस्प्ले मिलता है।

Moto G51 5G की कीमत-
कीमत की बात करें, तो भारत में मोटो G 51 5G की कीमत 14,999 रखी गई है। स्मार्टफोन केवल 4GB RAM + 64 स्टोरेज वैरियंट में आता है। जिसमें आपको एक्वा ब्लू और इंडिगो ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। मोटो G51 5G का सीधा मुकाबला देश में Redmi Note 10T (14,999 रुपए) और Realme Narzo 30 5G (17,099) से होने वाला है।

इस दिन होगी फोन की पहली सेल-
मोटो G 51 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 16 दिसंबर को होगी। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। बता दें, पिछले महीने ही कंपनी ने मोटो G51 5G को यूरोप में लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 229.99 यूरो यानी लगभग 19,700 रुपए रखी गई थी।

Moto G51 5G स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स-
मोटो G51 5G में आपको 1080 x 2,400 पिक्सल वाली 6.8 इंच की फूल HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले मिलती है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको डुअल-सिम नैनो मिलती है। इसमें आपको ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+SoC प्रोसेसर मिलता है, जो 4GB रैम के साथ आता है। मोटो G51 5G एंड्रॉयड 11 आधारित My UX पर चलता है।

कैमरा फीचर्स-
कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें आपको f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, डेप्थ शूटर और मैक्रो शूटर के लिए 2-मेगापिक्सल मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आपको आगे की ओर f/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है।

Five Upcoming Bikes: भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये 5 धांसू एडवेंचर मोटरबाइक्स

स्टोरेज और कनेक्टिविटी-
स्टोरेज के लिए इसमें आपको 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस  के लिए इसमें आपको 5G, 4G LTE, Wifi 802.11AC ब्लूटूथ V5.1, एफएम रेडियो, USB Type-C, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। इसके अलावा, इसमें आपको एक्सेलेरोमीटर, जाइरोस्कोप, एंबिएंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी और मैग्नेटोमीटर सेंसर मिलता हैं।

Moto G51 Launch: लॉन्च से पहले जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ

बैटरी फीचर्स-
बैटरी की बात करें तो इसमें 20W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जो 30 घंटे की बैटरी बैकअप देता है। फोन का वजन करीब 208 ग्राम है और फोन का साइज 170.47×76.54×9.13 mm हैं।

Infinix Inbook X1, Inbook X1 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2