Infinix Inbook X1, Inbook X1 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Infinix अपनी नई लैपटॉप सीरीज भारत में लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। जिसके तहत कंपनी Inbook X1 सीरीज को पेश करेगी। जिसमें Infinix Inbook X1 और Infinix Inbook X1 Pro शामिल हैं।
दिग्गज टेक कपंनी Infinix अपनी नई लैपटॉप सीरीज भारत में लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। जिसके तहत कंपनी Inbook X1 सीरीज को पेश करेगी। जिसमें Infinix Inbook X1 और Infinix Inbook X1 Pro शामिल हैं। दोनो लैपटॉप कोर i3, कोर i5 और कोर i7 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगें। लैपटॉप में ऑल-मेटल बॉडी होगी और इसमें स्लिम प्रोफाइल भी होगी। Inbook X1 और Inbook X1 Pro लेटेस्ट Windows 11 पर चलेंगे, जिसमें 512GB तक NVMe स्टोरेज और 16GB तक रैम होगी। स्मार्टफोन कंपनी Infinix लैपटॉप के साथ बाजार में एक नया मिड-रेंजर भी लॉन्च करेगी, जो संभवतः Note 11 या Note 11S हो सकता है।
Infinix Inbook X1 और Inbook X1 Pro की कीमत और उपलब्धता-
लॉन्च से पहले ही Infinix ने फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप की कीमत का खुलासा किया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि कोर i3 प्रोसेसर के लिए इनबुक X1 की कीमत 35,999 रुपए हैं, कोर i5 एडिशन की कीमत 45,999 रुपए हैं और कोर i7 की कीमत 55,999 रुपए हैं। लैपटॉप रेड, ब्लू और स्लेट ग्रे के साथ तीन आकर्षक कलर ऑप्शन मीलेंगे। Inbook X1 में एल्युमिनियम फिनिश के साथ लाइटवेट मेटल बॉडी होगी।
#ItsTheINThing – the new Infinix INBook X1 Series with the coolest first-in-segment features:
🦾Full Metal Body
🚅65W Type-C Fast Charge
🕵️Hardware Based Privacy Switch
⚡55Wh Big BatteryPowered by @IntelIndia
Sale starts 15th Dec on @Flipkart https://t.co/EXrBYKSVVv pic.twitter.com/I3IVNjcVha
— InfinixIndia (@InfinixIndia) December 8, 2021
Inbook X1 और Inbook X1 Pro के स्पेसिफिकेशंस-
Infinix लैपटॉप तीन अलग-अलग प्रोसेसर में आएंगे जिनमें Core i3, Core i5 और i7 शामिल हैं। जिसे 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया हैं। इसमें एक टॉप ट्रिम मॉडल भी होगा जिसमें 10 वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर होगा। जिसमेंं 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मीलेगा। इनबुक X1 में 14 इंच कि डिस्प्ले मीलेगी जो 300 nits की अधिकतम ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। इनबुक X1 प्रो में इंटेल आईरिस ग्राफिक्स होंगे जबकि इनबुक X1 में इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स होंगे। इनबुक सीरीज बाजार में सबसे हल्का लैपटॉप होगा जिसका वजन केवल 1.48 किलोग्राम है। जहां तक बैटरी लाइफ का सवाल है, इनबुक X1 प्रो और इनबुक X1 55Whr ली-पो बैटरी के साथ आएंगे जो 65W यूएसबी-पीडी चार्जिंग के साथ आएंगे।
दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी निर्मित IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टरों के बारे में सबकुछ जाने यहां