Moto E32s भारत में हुआ लॉन्च, 8,999 रुपए में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
Motorola मोबाइल कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto E32s भारत में पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है जिसके कीमत 8,999 रुपए से शुरू होती। इसमें आपको, 16MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 5000 mAh की बड़ी बैटरी, 90hz के साथ 6.5" की LCD डिस्प्ले और Android 12 का सपोर्ट मिलेगा।
टेक कंपनी मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने Moto E32s स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में पेश किया है। यह डिवाइस एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है। इसमें आपको कम कीमत में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5″ की LCD डिस्प्ले, 16MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 5000 mAh की बड़ी बैटरी और Android 12 का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते है Moto E32s के फूल स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारें में…
Moto E32s Price in India: भारत के मोटो E32s की कीमत और फर्स्ट सेल
जैसा कि Moto E32s एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है, ऐसे में इसकी कीमत भी काफी रखी गई है। ऐसे में मोटोरोला के इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है जोकि इसके 3GB + 64GB वैरियंट के लिए है। यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है यानी आगे चलकर इसकी कीमत में कंपनी इजाफा भी कर सकती है। इसके अलावा, इसके 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपए हैं। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है जिसका बजट बेहद कम हो, तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं। Moto E32s की पहली सेल 6 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ग्राहक इसे JioMart, Jio Mart Digital, Reliance Digital और Flipkart जैसे ईकॉमर्स साइट जाकर खरीद सकते है।
Moto E32s के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 1600 x 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, डिस्प्ले के फीचर्स की बात करें तो ये 20:9 Aspect Ratio और 268 ppi पिक्सेल डेंसिटी सपोर्ट के साथ आती है।
परफॉर्मेस और प्रोसेसर
हुड के तहत, डिवाइस एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G37 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। जिसमें चार परफॉर्मेस ओरिएंटेड कॉर्टेक्स A53 कोर 2.3GHz पर और चार कॉर्टेक्स A53 पावर-एफिशिएंट कोर 1.8GHz पर क्लॉक किए गए हैं। डिवाइस को IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ जोड़ा गया है।
A smartphone that entertains with style. #motoe32s, perfect fusion of stylish looks & feature-packed entertainment, a truly #StylishEntertainer! Get it at an introductory price starting at ₹8,999*. Sale starts 6th June on @jiomart, JioMart Digital, @reliancedigital & @Flipkart. pic.twitter.com/KVZo1nPBr9
— Motorola India (@motorolaindia) June 2, 2022
Moto E32s के स्टोरेज और बैटरी फीचर्स
स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB + 64GB स्टोरेज वैरियंट देखने को मिल जाता है। वहीं, पावर के लिए इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने वाली है। हालांकि, मोटोरोला बॉक्स में 10W का चार्जर ही आपको देने वाला है।
Moto G52 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगें इतने सारे दमदार फीचर्स, यहां जानें कीमत
Moto E32s के कैमरा फीचर्स
कैमरों डिपार्टमेंट की बात करें तो E32s ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें f/2.2 अपेचर के साथ 16MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपेचर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा इसमें आपको मिलने वाला है। कलर ऑप्शन में आपको दो कलर वैरियंट स्लेट ग्रे और मिस्टी सिल्वर देखने को मिल जाएंगे। दोनों कैमरा में आपको Portrait, Panorama, Pro, and Night Vision का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश लाइट और 30 fps के साथ फूल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है।
Moto E32s के अन्य फिचर्स
अन्य विशेषताओं में एक साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक सपोर्ट, IP52 वाटर-रेपेलेंट डिज़ाइन, Android 12 OS, टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडसेट जैक, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल-बैंड वाई-फाई शामिल हैं। अंत में, फोन का माप 163.95 x 74.94 x 8.49 मिमी और वजन 185 ग्राम है।