Motorola Moto E7 Power भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
Motorola कंपनी का दावा है कि Motorola Moto E7 Power स्मार्टफोन कि बैटरी इतनी दमदार है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसमें आप 76 घंटे तक गाने सुन सकते है।

दिग्गज़ टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपना नया स्मार्टफोन शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। ऐसे में कंपनी ने Motorola Moto E7 Power को इंडियन मार्केट में पेश किया है। भारतीय ग्राहकों के लिए यह कम बजट वाला सबसे अच्छा स्मार्टफोन हो सकता है, जो दमदार और फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। जिसकी शुरुवाती कीमत 7,999 रुपए से शुरू होती है। जिसमें आपको 5000 mAH की दमदार बैटरी के साथ कई फीचर्स मिलते है। स्मार्टफोन की पहली सेल 26 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Motorola Moto E7 Power की कीमत-
मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Motorola Moto E7 Power दो। वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपए हैं। जबकि 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,299 रुपए रखी गई है। वहीं, मोटोरोला का यह स्मार्टफोन पूरी तरह से मेड इन इंडिया फोन है। जिसमें आपको कम बजट में 5000mAH की दमदार बैटरी मिलती है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट और बड़े रीटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। जिसकी पहली सेल 26 जनवरी को दपेहर 12 बजे से शुरू होगी।
Motorola Moto E7 Power के फीचर्स, जो इसे बाकियों से बनाते है और खास-
मोटोरोला मोटो E7 पॉवर में आपको 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको MediaTek Helio G25 octa-core प्रोसेसर मिलता है। फोन में आपको अलग से मेमोरी बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है जिसे आप मेमोरीकार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें Type-C USB चार्जिंग पोर्ट के साथ 3.5mm का हेड फोन दिया गया है। आपको इसमें डुअल सिम कार्ड (nano+nano) का सपोर्ट मिलता है। वहीं, इसमें ब्लूटूथ -5.0 ऑप्शन भी मिलता है।
कैमरा-
कैमरा की बात करें तो इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा शामिल हैं। आगे की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
Nokia 5.4 की पहली सेल भारत में हुई शुरू, जानें Features, Price और Offers
दमदार बैटरी के ये हैं दमदार फीचर्स-
मोटोरोला कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन कि बैटरी इतनी दमदार है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इसमें 76 घंटे तक गाने सुन सकते है। वहीं, 14 घंटे तक आप वीडियो चला सकते है। साथ ही इसमें आप 12 घंटे तक इंटरनेट भी आसानी चला सकते है।
Samsung Galaxy A12 भारत में लॉन्च, क्वाड कैमरा के साथ मिलगें ये दमदार फीचर्स, जानें Offers
Google Assistant का डेडीकेटेड बटन-
वहीं, इसमें आपको अलग से एक Google Assistant button और Fingerprint reader का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, फोन आपको डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिलते है।