स्मार्टफोन

Nokia 5.4 की पहली सेल भारत में हुई शुरू, जानें Features, Price और Offers

Nokia फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने बुधवार को पहली बार नोकिया वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए भारत में Nokia 5.4 की बिक्री की घोषणा की।

Nokia फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने Nokia 5.4 की पहली सेल बुधवार यानी आज से शुरू कर दी है। कंपनी ने पहली बार नोकिया वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में नोकिया 5.4 की बिक्री लाइव कर दी है। एचएमडी ग्लोबल ने पिछले हफ्ते ही Nokia 3.4 और Nokia Power Earbuds Lite के साथ आधिकारिक तौर पर Nokia 5.4 को भारत में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन पोलर नाइट और डस्क कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। जिसकी शुरुवाती कीमत करीब 13,999 रुपए से शुरू होती है।

Nokia 5.4 की कीमत और ऑफर्स-
एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 5.4 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। जबकि 6GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,499 रुपए है।

ऑफर्स-
वहीं, Jio ग्राहकों को Nokia 5.4 खरीदने पर 4,000 रुपए लाभ मिलता है। जिसमें 349 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज पर 2,000 रुपए का तत्काल कैशबैक और पार्टनर्स की ओर से 2,000 रुपए के वाउचर शामिल हैं। यह ऑफर नए और मौजूदा दोनों Jio यूजर्स के लिए लागू है।

Nokia 5.4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
नोकिया 5.4 में आपको 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.39 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1520 x 720 पिक्सल्स है। डिवाइस में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया 5.4 एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जो एंड्रॉयड 11 के लिए पूरी तरह तैयार है।

कैमरा-
कैमरा की बात करें, तो डिवाइस पूरी तरह रियर क्वाड-कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। डिवाइस के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A12 भारत में लॉन्च, क्वाड कैमरा के साथ मिलगें ये दमदार फीचर्स, जानें Offers

बैटरी और कनेक्टिविटी-
नोकिया 5.4 में 10W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। डिवाइस के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, Nokia 5.4 फेस अनलॉक का भी समर्थन करता है और Google Assistant बटन के साथ आता है। नोकिया 5.4 में कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Redmi Note 10, Note 10 Pro भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, जानें Features

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button