Nokia 3.4: इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानें Price और Features
HMD Global अपने खास फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 3.4 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। नोकिया 3.4 को इसी महीने यानी दिसंबर के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, HMD Global ने Nokia 3.4 कि घोषणा सितम्बर में कि थी। जिसमें Snapdragon 460 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा और 4000 mAH की बैटरी मिलती है। नोकिया 3.4 की कीमत लगभग 12,000 रुपए में आसपास रखी गई है। साथ ही ग्राहकों नोकिया 3.4 स्मार्टफोन को खरीदने का मौका दिसंबर अंत में मिलेगा।
नोकिया पॉवर यूजर् की रिपोर्ट के अनुसार नोकिया के खिफायती मॉडल Nokia 3.4 को दिसंबर के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट की मुताबिक हैंडसेट लगभग 12,000 रुपए में मिलेगा और दिसंबर अंत तक यह बिक्री के लिए जाएगा।
Nokia 3.4: एक नज़र में-
नोकिया 3.4 में नीचे की तरफ मोटी बेज़ल और प्लास्टिक बॉडी के साथ पंच-होल डिज़ाइन दिया गया है। पीछे की ओर, आपको इसमें एक ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल मिलता है। साथ ही, अधिक सिक्योरिटी के साथ बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए इसमें एक फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट में आपको 6.39 इंच की HD+ (720×1560 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5 : 9 है। Nokia 3.4 को फजॉर्ड, डस्क और चारकोल कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है।
सेल्फी प्रेमियों के लिए-
फोटो क्लिक करने वाले और सेल्फी लवर्स के लिए Nokia 3.4 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। आगे की ओर, इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Processor and Connectivity-
नोकिया 3.4 में एक ऑक्टा-कोर 460 प्रोसेसर से मिलता, जिसमें 4 जीबी तक कि रैम और 64 जीबी तक कि स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
हैंडसेट एंड्रॉइड 10 पर चलता है और 10W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एक हेडफोन जैक और एक टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
Chinese App Ban:267 चीनी ऐप पर भारत का डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक
कीमत के बारे में क्या?
रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया 3.4 की कीमत एंट्री-लेवल पर 3GB + 32GB मॉडल के लिए लगभग 12,000 रुपए बताई जा रही है। हालांकि, Nokia 3.4 की आधिकारिक कीमत और इसकी उपलब्धता की जानकारी लॉन्च इवेंट के समय है पता चलेगा जो इसी महीने यानी दिसंबर के मध्य में होने वाला है।
Diego Maradona: इस बिमारी की वजह से नहीं रहे फुटबॉल दिग्गज माराडोना