देश

Zomato और Swiggy वालों को नहीं मिलेगी लिफ्ट में एंट्री, नोटिस देख मचा बवाल

उदयपुर के एक मॉल ने हाल ही में Zomato और Swiggy से खाना डिलीवरी करने वाले लोगों के बारे में एक नोटिस लगाया, जिस देख बहुत से लोग चिढ़ गए।

उदयपुर के एक मॉल ने हाल ही में Zomato और Swiggy से खाना डिलीवरी करने वाले लोगों के बारे में एक नोटिस लगाया, जिस देख बहुत से लोग चिढ़ गए। क्योंकि जब से देश में COVID19 महामारी आई, तब से Zomato और Swiggy जैसी होम डिलीवरी ऐप और सेवाएं कई लोगों के लिए जीवन रक्षक बन गईं। डिलीवरी करने वाले लोग कहीं ना कहीं महामारी के गुमनाम नायक भी हैं। जोकि माहामारी के समय में अपने स्वास्थ्य को जोखिम में डालते हुए हमारे दरवाजे पर भोजन और आवश्यक सामान पहुंचा रहे थे।

उस समय भी देश के कई लोगों ने डिलीवरी करने वाली कंपनियों और व्यक्तियों के प्रयासों की सराहना की थी। लेकिन उदयपुर में कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देख सभी लोग भड़क गए। बता दें कि उदयपुर के एक मॉल ने हाल ही में Zomato और Swiggy डिलीवरी करने वालों के बारे में एक नोटिस लगाया, जिसमें साफ लिखा गया कि इमारत पर चढ़ने के लिए लिफ्ट का उपयोग वर्जित है।

IPL 2021 RCB Vs KKR Match Highlights: Venkatesh और Shubman ने निकाली RCB के गेंदबाजों की हवा, जीता KKR

मॉल ने एक नोटिस लगाया जिसमें कहा गया है कि ज़ोमैटो और स्विगी डिलीवरी बॉय को इमारत में लिफ्टों का उपयोग करने की अनुमति नहीं है, और यदि उन्हें अन्य मंजिलों तक पहुंचने की आवश्यकता हो तो सीढ़ियों का उपयोग करना चाहिए। मॉल ऐसा का भेदभाव वाला नोटिस जैसे ही सामने आया लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी।

मुस्लिम बुजुर्ग के मुंह से महाभारत का यह गीत सुन, सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या लिखा

नोटिस को पत्रकार शोभना नायर ने इंटरनेट पर पोस्ट किया था। उनके द्वारा ट्विटर पर नोटिस को कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था। कई अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं द्वारा उदयपुर में मॉल पर भेदभाव और अलगाव का आरोप लगाने के तुरंत बाद पोस्टर वायरल हो गया। एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘यह गरीब डिलीवरी बॉयज के साथ क्रूरता है। ऐसा कहीं नहीं किया जाता है।” अन्य उपयोगकर्ताओं ने नोटिस को “गूंगा और असंवेदनशील” और मॉल की ओर से इसे “मानवाधिकारों का उल्लंघन” बताया है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button