Oneplus Nord CE 5G: सस्ता हुआ OnePlus का 8GB RAM वाला पावरफुल 5G स्मार्टफोन
OnePlus Community Sale शुरू हो चुकी है। इस सेल में आप कई डिवाइस के साथ Oneplus Nord CE 5G को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।
एक बेहतर और अच्छा स्मार्टफोन किसे नहीं पसंद। सस्ता और एक अच्छा फोन खरीदने के लिए ग्राहक कई बार सेल का इंतजार करते है। ऐसे में अगर आप भी एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस कम्यूनिटी सेल (OnePlus Community Sale) शुरू हो गई है। इस सेल में ग्राहक अच्छी कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन घर ला सकते हैं। जैसे, वनप्लस का Nord CE 5G (OnePlus Nord CE 5G) जिसे आप काफी कम दाम में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, एक्सचेंज के रूप में 3000 रुपए तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल वाले ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है।
इतने में मिल रहा है फोन-
OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक OnePlus Nord CE 5G को 21,499 रुपए के शुरुआती कीमत सेल किया जा रहा है। साथ, फोन पर एक्सचेंज बोनस बोनस के तहत 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसमें बैंक डिस्काउंट भी शामिल है। OnePlus Nord CE 5G 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल के साथ आता है। आइए जानते हैं इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशंस…
डिस्प्ले और स्टोरेज फीचर्स-
OnePlus Nord CE 5G में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 619 जीपीयू दिया गया है। ये फोन OxygenOS 11 पर आधारित एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
For the ones who are always looking for a little more. Get your hands on the Nord Series 5G at OnePlus Community Sale. Know More: https://t.co/aF0CXJZH7w pic.twitter.com/uOt1j8251s
— OnePlus India (@OnePlus_IN) December 19, 2021
कैमरा के दमदार फीचर्स-
कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। f/2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है।
OnePlus Buds Z2: पानी में भी खराब नहीं होगा OnePlus का ये धांसू ईयरबड्स, जानें कीमत
बैटरी और कनेक्टिविटी-
बैटरी की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है। जो Warp Charge 30T Plus टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस/ NavIC, एनएफसी, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते है।
स्पैम कॉल में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत, हर घंटे आए 27,000 से अधिक कॉल