OnePlus Fitness Band इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसके Features और Price
दिग्गज टेक कंपनी OnePlus अपने दमदार और क्वाल्टी स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। ऐसे में अब ये कंपनी लाइफस्टाइल डिवाइस की दुनिया में भी कदम रखने जा रही है। OnePlus जल्द ही अपना खुदका Fitness Band भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने नए फिटनेस बैंड की घोषणा पहले ही कर चुकी है। हालांकि, OnePlus ने अपने फिटनेस बैंड को लेकर कोई खास खुलासा अभी नहीं किया है। लेकिन खबरों की माने तो OnePlus Fitness Band इसी महीने 11 जनवरी को भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई घोषणा नहीं कि है।
OnePlus Fitness Band: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
OnePlus Fitness Band मे 1.1 इंच की टच एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस फिटनेस बैंड में आपको स्लीप मॉनिटरिंग के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा, इसमें आपको SpO2 Blood Saturation Monitoring सिस्टम भी मिल सकता है।
कीमत–
वहीं, OnePlus Fitness Band में आपको 13 एक्सरसाइज मोड भी मिलेंगे। OnePlus के इस फिटनेस बैंड में दमदार बैटरी दी जा सकती है। जिसमें आपको एक सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैटरी बैकअप मिल सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो OnePlus ने इसके बारे सभी कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि की खबरों के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 2,499 रुपए के आस-पास हो सकती है।
Our newest device is as aesthetic as it is useful.
It comes in multiple colors to perfectly complement your style.
What colors would you like to see it in?#SmartEverywear
Head to the link to get notified: https://t.co/whF9OCHG1r pic.twitter.com/INWT4eKxWv
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 6, 2021
मुफ़्त में ऐसे मिल सकता है OnePlus Band-
OnePlus Band को मुफ़्त में मिल सकता है। फिटनेस बैंड जितने के लिए आपको रोज़ कुछ सवालों का जवाब देना होगा जिसके माध्यम से आप OnePlus Band को जीत सकते है। उसके आपको OnePlus के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जाना होगा और क्विज कॉन्टेस्ट के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के बाद OnePlus रोज एक सवाल पूछेगा। जवाब देकर आप फिटनेस बैंड को जीत सकते हैं।
We are bringing fitness to your wrist.
How many colors do you think the new OnePlus device will come in?
Head to the link to answer the question and stand a chance to win one: https://t.co/rasKxSnU38
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 6, 2021
Samsung Galaxy M02s अगले हफ़्ते होगा लॉन्च, 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
इससे होगी OnePlus Fitness Band की टक्कर-
फिटनेस बैंड की बात करें तो इस वक्त मार्केट में एक से बढ़कर एक फिटनेस बैंड मौजूद है। लेकिन OnePlus Fitness Band टक्कर सीधा Mi Band 5 से होने वाली। इंडियन मार्केट में Mi Band 5 की कीमत 2,499 रुपए है और OnePlus Band की कीमत भी इसी प्राइस रेंज में होने की उम्मीद है। Mi Band 5 में 1.1 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। जो Mi Band 4 की तुलना में 20 गुना में बड़ा है। Mi Band 5 में आपको स्लीप मॉनिटर और हार्ट रेट जैसी टेक्नोलॉजी मिलती है। जो यूजर्स को फिट रखने में मदद करती है। इसके अलावा इसमें आपको 11 स्पोर्ट मोड जैसे इंडोर साइकलिंग, योगा और जंप रोप जैसे फीचर्स मिलते है।
Oppo Reno 5 Pro 5G इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानें इसके Features और Price