आईपीएल

IPL 2021 Final KKR Vs CSK: धोनी और मॉर्गन की टीम में कौन है ज्यादा ताकतवर, जाने यहां मैच से पहले

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ​​कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकती है। धोनी की कप्तानी में सीएसके पांच बार आईपीएल के अंतिम मुकाबले तक पहुंच चुकी है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ​​कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकती है। धोनी की कप्तानी में सीएसके पांच बार आईपीएल के अंतिम मुकाबले (IPL 2021 Final Match) तक पहुंच चुकी है। इसमें से तीन बार जीतकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। केकेआर भी आईपीएल का खिताब दो बार अपने नाम कर चुकी है। लेकिन उस समय गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे। यहां आज के मुकाबले में CSK के पास अनुभव और कप्तान के रुप में अच्छी पकड़ दिखाई दे रही है।

KKR के स्पिन ट्रायो का सामना करना होगा खतरनाक-

केकेआर के स्पिन ट्रायो पर सभी की नजर है। क्योंकि जिस तरह से केकेआर ने खेल में वापसी की है, उसे देखते हुए सभी टीमों में केकेआर के वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन और सुनील नारिन की स्पिन ट्रायो को लेकर बल्लेबाजों में एक खौफ जरुर है। ऐसे में शुरुआती 12 ओवर CSK के बल्लेबाज अगर सही से खेल गए तभी जाके खिताब अपने नाम कर सकेंगे।

रुतुराज गाइकवाड़ क्या होंगे सब पर भारी-

CSK के बल्लेबाज रुतुराज गाइकवाड़ पर सबकी नजर होगी। केकेआर का सभी गेंदबाज उनका विकेट लेने की तैयारी (IPL 2021 Final Match) करके आएगा। रुतुराज फार्म में हैं। एक बार खेलना शुरु करते हैं तो 50 से ज्यादा रन अकेले जोड़ देते हैं। अब तक उन्होने तीन अर्धशतक बनाए हैं। ऐसे में अंतिम मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ पर सबकी नजर होगी।

CSK की मजबूती एक के बाद एक विस्फोटक से भरी टीम-

CSK के पास अतिंम में आकर बड़े छक्के लगाने वाले ड्वेन ब्रावो, मैच के शुरुआत में ही पसीने निकालने वाले एफएएफ डीयू प्लेसिस, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, मोएन अली, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा के साथ कप्तान धोनी जैसे बल्लेबाजी करने वाले हैं। जो किसी भी समय में संकटमोचन बनकर उभर सकते हैं। इनके साथ गेंदबाजी में जोश हजरवुड, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर जैसे तीन मध्य-स्तरीय अनुभवी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं जोकि दबाव की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं और ऐसे समय में गेंदबाजी करना बखूबी जानते हैं।

आखिर कौन है दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज ?

वेंकटेश अय्यर तोड़ सकते हैं गेंदबाजों की कमर-

केकेआर के पास भी युवा खिलाड़ी जोकि बल्ले से विरोधी टीम के गेंदबाजों की कमर तोड़ रहे हैं उसमें वेंकटेश अय्यर का नाम सबसे ऊपर दिखाई देता है। ऐसे में खिताब जीतने के मकसद से केकेआर निम्नलिखित खिलाड़ियों के साथ मैदान पर आज उतर सकती है।

KKR Playing 11 –

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी।

कौन है रफ्तार का बादशाह उमरान मलिक, जिसने फेंकी आईपीएल की सबसे तेज गेंद

CSK Playing 11-

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, दीपक चहर, ड्वेन ब्रावो, एफएएफ डु प्लेसिस, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शारदुल ठाकुर, मोएन अली, जोश हेज़लवुड।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button