पाकिस्तान में मौजूदा एक डॉलर की कीमत देख भारत की महंगाई भूल जाओगे
पाकिस्तान का खजाना खाली हो रहा है। इस बात की गवाही खुद वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार दे चुके हैं। पाकिस्तान को बचाने के लिए इमरान खान को चीन से लेकर अरब देशों के सामने हाथ फैलाते हुए देखा गया है।
पाकिस्तान का खजाना खाली हो रहा है। इस बात की गवाही खुद वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार दे चुके हैं। पाकिस्तान को बचाने के लिए इमरान खान को चीन से लेकर अरब देशों के सामने हाथ फैलाते हुए देखा गया है। लेकिन इस समय पाकिस्तान का एक रुपया अमेरिकी डॉलर के आगे कितना गिर गया है यह जान आप भी भारत में रहते हुए वित्तिय सुरक्षा जरुर महसूस करेंगे।
पाकिस्तान रुपया एक यूएस डॉलर के आगे-
पाकिस्तान की हालात कितनी कमजोर है इसका अंदाजा उसके रुपये से आप लगा सकते हैं। पाकिस्तान का एक रुपया जब एक डॉलर के सामने खड़ा होता है तो उसकी ऊंचाई जमीन में ज्यादा हो जाती है। मौजूदा बाजार के मुताबिक एक डॉलर 176.96 पाकिस्तान रुपये के बराबर है। इससे आप पाकिस्तान में महंगाई की मार को भी समझ सकते हो। किस तरह से पाकिस्तान के लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।
शराब के नशे में Deepak Chaurasia ने पत्रकारिता को किया तार-तार!
पाकिस्तानी बाजार में मजबूत है भारतीय रुपया-
डॉलर के सामने जमीन में धसने के बाद पाकिस्तान का कद भारत के एक रुपये के सामने आधा हो जाता है। भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 2.34 रुपया के बराबर है। आसान शब्दो में जाने तो अगर आप भारत का 50 हजार रुपया लेकर पाकिस्तान जाएं तो वहां आप लखपति बन जाएंगे। गलती से कोई पाकिस्तानी भारत आता है तो वह भारत में कदम रखते ही लखपति से हजारीलाल बन जाएगा।