शराब के नशे में Deepak Chaurasia ने पत्रकारिता को किया तार-तार!
परामर्श संपादक न्यूज नेशन टीवी चैनल दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) बदनाम हो गए हैं। बदनामी का कारण इस बार वह खुद हैं। ट्वीटर पर दीपक चौरसिया के नाम का ट्रेंड और उनकी वीडियो सब राज खोल रही है।

परामर्श संपादक न्यूज नेशन टीवी चैनल दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) बदनाम हो गए हैं। बदनामी का कारण इस बार वह खुद हैं। ट्वीटर पर दीपक चौरसिया के नाम का ट्रेंड और उनकी वीडियो सब राज खोल रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपक पर शराब पीकर एंकरिंग करने का आरोप लगाया है। वीडियो में उनकी आवाज कुछ इस कदर हैं कि शब्द लड़खड़ा रहे हैं।
‘बदलते युग में झूमती पत्रकारिता’
दीपक चौरसिया इस हालत में कोई आम खबर नहीं पढ़ रहे थे। बल्की वो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले और देश की शान सीडीएस जर्नल बिपिन रावत और उनकी पत्नी और अन्य 11 देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे थे। टीवी स्क्रीन पर इन वीर जवानों के घरवालों और उनकी तस्वीरें थी। उन्हे अपने किसी के जाने का गम था, उनकी आंखे नम थी। लेकिन इसी स्क्रीन पर एक और तस्वीर और शब्द थे जोकि लड़खड़ा रहे थे। दीपक चैरसियां पर नशे की हालत में ऐसी देशभक्ति से भरी खबर पढ़ने का आरोप लगाया जा रहा है। इसे सीडीएस बिपिन रावत के लिए अपमान के रुप में भी देखा जा रहा है। इसको लेकर पूर्व आईएएस ऑफिसर सूर्या प्रताप सिंह ने ट्वीट किया जिसमें उन्होने लिखा, “नशीली श्रद्धांजली! बदलते युग में झूमती पत्रकारिता।”
नशीली श्रद्धांजली!
बदलते युग में झूमती पत्रकारिता। pic.twitter.com/dpWmG6Yaxr— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) December 10, 2021
दीपक चौरसिया के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग-
मुंह पर श्रद्धांजलि और लड़खड़ाती जुबान को सुनकर सेना प्रेमी लोगों को काफी बुरा लगा है। लोगों की मांग है कि दीपक चौरसिया पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। इसके लिए ट्वीटर पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि दीपक चौरसिया के खिलाफ न्यूज नेशन चैनल को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इससे चैनल के नाम के साथ देश में पत्रकारों की तस्वीर भी खराब होती है।
@adgpi it is the question of prestige of India Army, he insulted Gen Bipin Rawat and entire Indian army, it’s not acceptable. We request for strict action. #DeepakChaurasia #deepakchaurasiadrunk #deepak
— Ritesh Ahuja (@ritesh_ahuja90) December 10, 2021
43 साल, 9800 करोड़ में पूरा हुआ Saryu Nahar National Project का काम, सबकुछ जाने यहां
सच्चाई क्या है। दीपक चौरसिया ने क्या सच में शराब पीकर एंकरिंग की या फिर यह कुछ और ही था इसकी पुष्टी जनता कनेक्ट नहीं कर रहा है। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और लोगों के विचारों और कमेंट को ध्यान में रख कर लिखी गई है।