क्रिकेट

अगर ऐसा रहा तो भारतीय टीम नहीं खेल सकेगी यहां मैच

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA Match Schedule) टी20 मैच, वनडे मैच और टेस्ट मैच खेले जाने हैं। लेकिन कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने इस दौरे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

भारतीय किक्रेट टीम का न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) के खिलाफ टेस्ट मुकाबला जारी है। यह मुकाबला कानुपर के मैदान पर खेला जा रहा है। इसके बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड दुसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 से 7 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इन मुकाबलों के बाद भारत की टीम को अफ्रिका के लिए रवाना होना है। जहां भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA Match Schedule) टी20 मैच, वनडे मैच और टेस्ट मैच खेले जाने हैं। लेकिन कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने इस दौरे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अफ्रिका में मिला COVID19 का नया खतरनाक वेरिएंट-

विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से रेड फ्लैग जारी किया गया है। यह फ्लैग बी.1.1.529 नामक एक नए कोरोना वायरस वेरिएंट को खतरनाक रूप से बड़ी संख्या में स्पाइक म्यूटेशन को लेकर किया गया है। इस सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की पहचान की गई थी, अब यह बोत्सवाना सहित आस-पास के देशों में फैल गया है, जहां पूरी तरह से टीका लगाने वाले लोग भी संक्रमित हो गए हैं। जहां तक ​​दक्षिण अफ्रीका का संबंध है, बोत्सवाना में चार और मामलों के साथ, अब कुल 100 से अधिक मामले हैं।

बीसीसीआई को लेना पड़ेगा फैसला-

ऐसे में अफ्रीका का दौरा करना सही रहेगा या नही। इसका फैसला बीसीसीआई देश की सरकार के फैसले के बाद ही करेगा। इस फैसले में दुसरे देशों की तरह भारत भी अफ्रीका से आने वाली उड़ानों को रद्द कर सकता है। जिससे बीसीसीआई भी इस श्रृखंला को रद्द करने पर फैसला लेगा।

Hasan Ali के कैच छोड़ाने और पाकिस्तान की हार पर भारत में लोगों ने क्या किया!

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका होने हैं ये मैच-

भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला (IND vs SA Match Schedule) के तहत तीन टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर से जोहान्सबर्ग में होने वाले टेस्ट मैचों के साथ होनी है। उसके बाद सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट और 3 जनवरी से केप टाउन में अंतिम टेस्ट होगा। दोनों टीमों के बीच वनडे के लिए, पहला जनवरी में पार्ल स्टेडियम में खेला जाएगा, उसके बाद केप टाउन (14 और 16 जनवरी) में दो और वनडे खेले जाएंगे। केपटाउन स्टेडियम पहले दो टी20 मैचों (19 और 21 जनवरी) की भी मेजबानी करेगा। और दौरे के आखिरी दो मैच 23 और 26 जनवरी को पार्ल स्टेडियम में खेले जाने के लिए तैयारी है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button