राज्यउत्तर प्रदेश

सीएम योगी की बड़ी पहल! यूपी में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को दिए कुल 5.5 करोड़

कई पत्रकार इस दौरान कोरोना संक्रमित हुए। उनमे से कई कोरोना से जंग नहीं जीत पाए और दुनिया को अलविदा कह गए। अब उन पत्रकारों के घरवालों के साथ योगी सरकार खड़ी हो गई है। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने हाल ही में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की थी।

कोरोना महामारी के समय जब पूरा देश तालाबंद हो गया था। उस समय भी मीडियाकर्मियां अपनी ड्यूटी कर रहे थे। जनता तक पल-पल की खबर पहुंचा रहे थे। ताकि जनता घर में बैठ कर समाचार चैनलों पर देश का हाल जान सके। कई पत्रकार इस दौरान कोरोना संक्रमित हुए। उनमे से कई कोरोना से जंग नहीं जीत पाए और दुनिया को अलविदा कह गए। अब उन पत्रकारों के घरवालों के साथ योगी सरकार खड़ी हो गई है। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने हाल ही में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की थी।

ऐलान के कुछ दिनों बाद ही परिजनों को मिला लाभ-

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की घोषणा के बाद यूपी सरकार के अधिकारियों ने तेजी से काम किया। प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों की लिस्ट बनाई गई। लिस्ट बनने के बाद सीएम योगी के ऐलान के बारे में उन पत्रकारों के घरवालों को सूचित किया गया। सीएम योगी की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही 55 पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद राशि दी गई।

कल से इतनी मंहगी हो जाएगी Toyota Innova Crysta, हो सके तो आज ही खरीद लें

सीएम योगी ने 55 पत्रकारों के परिवारों को दी मदद-

राजधानी लखनऊ में लोक भवन के अंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खुद सीएम योगी और इंडिया टीवी के संचालक रजत शर्मा भी मौजूद रहें। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले 55 पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान कुल 5 करोड़ 50 लाख रुपयों का चेक वितरण किया गया। सीएम योगी की इस सहायता से पत्रकारों के परिजनों के घाव पर मरहम जरुर लगा है। इतनी बड़ी राशि से जीवन तो नहीं लेकिन जीवन जीने के लिए जरुर कोई व्यवसाय किया जा सकता है।

लखनऊ में राकेश टिकैत के बकल तार देगी बीजेपी, पोस्टर जारी कर दी चेतावनी!

सीएम योगी का दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के नाम संबोधन-

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। सीएम योगी ने इस दौरान प्रदेश में कोरोना की स्थिति और कोरोना वैक्सीन को लेकर भी स्थिति सामने रखीं। आप भी इस वीडियो में सीएम योगी का संबोधन सुन सकते हैं।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button