ताज़ातरीनदिल्लीराज्य

वीडियो में कांग्रेस नेता अलका लांबा को धमकी और अशब्द कहने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

दिल्ली कांग्रेस की नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) को कथित तौर पर धमकी देने और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली कांग्रेस की नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) को कथित तौर पर धमकी देने और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार को अलका लांबा ने एक ईमेल कर पुलिस में शिकायत की थी। इस ईमेल में अलका लांबा ने ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो को साझा किया। इस वीडियो में एक व्यक्ति को अलका लांबा के बारे में अपशब्द और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना गया।

दिल्ली पुलिस से अलका लांबा ने की थी शिकायत-

मामले को लेकर अलका लांबा (Alka Lamba) ने बताया कि उन्होंने सोमवार को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद अलाक लांबा ने अपनी शिकायत ई-मेल की। लांबा ने कहा कि सांप्रदायिक मानसिकता वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो खुलेआम महिलाओं को धमकाते हैं और वैमनस्य पैदा करते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे भी वे ऐसी हरकतें करते रहेंगे।

देश के नाम मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को UP Police ने ऐसे किया धन्यवाद

Alka Lamba कड़ा संदेश देना चाहती थीं-

अलका लांबा ने कहा कि वह सभी लड़कियों और महिलाओं को एक कड़ा संदेश देना चाहती हैं कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ निडर होकर आवाज उठाएं जो सोशल मीडिया पर महिलाओं को खुलेआम गाली देते हैं, धमकाते हैं और आतंकित करते हैं।

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला-

अलका लांबा (Alka Lamba) की शिकायत के आधार पर, धारा 295A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के उद्देश्य से), 507 (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) और 509 (शब्द, इशारा या कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये मामला कोटला मुबारकपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में डिजिटल प्लेटफार्म पर धमाका करने को तैयार हैं ये चार फिल्में

उत्तर नगर का रहने वाला है आरोपी व्यक्ति-

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर उसके घर से हिरासत में ले लिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि उसकी पहचान उत्तम नगर के मटियाला गांव निवासी विकास सहरावत के रूप में हुई है। विकास सहरावत को 24 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी गाजियाबाद के मसूरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट से मिली जमानत पर वो बाहर आया था। जेल से बाहर निकलते ही उसने दिल्ली आकर अलका लांबा के खिलाफ ऐसा वीडियो बना जारी किया।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2