अब रात में भी कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, यहां से मिलेगा टिकट, मानने पड़ेंगे यह नियम
COVID19 के कारण पहले लॉकडाउन के दौरान 17 मार्च, 2020 से ही रात में ताजमहल (TajMahal) का दीदार करने पर पाबंदी लगा दी गई थी। जिसको लेकर अब एक औपचारिक घोषणा की गई है।
COVID19 के कारण पहले लॉकडाउन के दौरान 17 मार्च, 2020 से ही रात में ताजमहल (TajMahal) का दीदार करने पर पाबंदी लगा दी गई थी। जिसको लेकर अब एक औपचारिक घोषणा की गई है। इसमें अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि रात में देखने के लिए एक साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद, ताजमहल 21 अगस्त से उन मेहमानों के लिए खुल जाएगा, जो चांदनी के नीचे संगमरमर के स्मारक को देखना चाहते हैं।
क्या है High Court का दिशा-निर्देश-
ASI (आगरा सर्कल) वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि 21, 23 और 24 अगस्त को रात में ताजमहल को खोलने की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मेहमानों के लिए तीन समय स्लॉट हैं। पहला स्लॉट रात 8 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक है। दूसरा स्लॉट 9 बजे से 9 बजकर 30 मिनट तक है। तो वहीं तीसरा स्लॉट 9 बजकर 30 मिनट से लेकर 10 बजे तक है। HIGH COURT के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक स्लॉट में 50 पर्यटकों से ज्यादा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कोरोना से बढ़ती मौतों के कारण लॉक हुआ श्रीलंका, भारत में डॉ गुलेरिया ने जारी की यह चेतावनी
यहां से एक दिन पहले लेना होगा टिकट-
आगरा का रात में दीदार करने के लिए पर्यटकों को आगरा में 22 माल रोड पर ASI कार्यालय के काउंटर से एक दिन पहले टिकट बुक करवानी पड़ेगी। टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है, लेकिन रविवार को तालाबंदी और रात 10 बजे के बाद कर्फ्यू नहीं हटाए जाने तक यह रविवार यात्रियों को आकर्षित नहीं करेगा।
सिक्योरिटी चेक के बिना घुसे जा रहे थे सलमान, CISF जवान ने दिखाया हाथ
10 बजे के बाद कर्फ्यू होगा लागू-
साथ ही राजीव सक्सेना ने कहा कि आगरा में आने वाले पर्यटक शहर की नाइटलाइफ़ का आनंद लेना चाहते हैं, वे रात 10 बजे के बाद अपने होटलों में पैक नहीं होना चाहते हैं। इसके लिए सरकार को रात में लॉकडाउन के समय को भी देखना चाहिए। लेकिन यहां कोरोना की तीसरी लहर की आहट में सरकार भी अपनी जगह सही दिखाई देती है। क्योंकि डॉक्टर कह चुके हैं कि तीसरी लहर कुछ ही सप्ताह में आने वाली है। ऐसे में शहर को पूरी तरह से खोल देना सही नहीं होगा।