देश

सिर फोड़ने का आदेश देने वाले SDM के खिलाफ हुआ एक्शन, हाथ से गई ‘कुर्सी’, इस विभाग में हुआ तबादला

हरियाणा राज्य के करनाल से एसडीएम आयुष सिन्हा (SDM Ayush Sinha) का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो पुलिसकर्मियों को सिर तोड़ने का आदेश देते हुए सुनाई दिए। वीडियो के वायरल (Video Viral) होने पर बीजेपी के कई नेताओं सहित कई लोगों ने निंदा की।

हरियाणा राज्य के करनाल से एसडीएम आयुष सिन्हा (SDM Ayush Sinha) का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो पुलिसकर्मियों को सिर तोड़ने का आदेश देते हुए सुनाई दिए। वीडियो के वायरल (Video Viral) होने पर बीजेपी के कई नेताओं सहित कई लोगों ने निंदा की। इसी के साथ एसडीएम के खिलाफ कार्यवाई की भी मांग उठी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने भी इस पूरी घटना को लेकर एक्शन लेने की बात कही थी। जिसपर अब एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ एक्शन ले लिया गया है।

हरियाणा सरकार के इस विभाग में हुआ तबादला-

एसडीएम आयुष सिन्हा (SDM Ayush Sinha) को अब नया कार्यभार दे दिया गया है। आयुष सिन्हा को अब हरियाणा सरकार के नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) में अतिरिक्त सचिव पद दे दिया गया है। यह पद पहले से खाली था जिसपर अब आयुष सिन्हा को रखा गया है। यह आदेश विजय वरधन (Vijai Vardhan) जोकि हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव हैं उन्होने जारी किया है। इसमें कई अन्य सरकारी ऑफिसरों के नाम भी हैं, जिनका तबादला किया जा रहा है।

sdm ayush sinha got transferred haryana government
Photo Source: Haryana Government

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने की थी मांग-

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद वरुण गांधी ने भी एसडीएम (SDM Ayush Sinha) का यह वीडियो देखा। वीडियो देखने के बाद तुरंत वरुण गांधी ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होने एसडीएम के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। उन्होने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो संपादित किया गया है और डीएम (*उचित पद एसडीएम का है) ने ऐसा नहीं कहा है… अन्यथा, यह हमारे अपने नागरिकों के लिए लोकतांत्रिक भारत में अस्वीकार्य है।” 28 अगस्त को वरुण गांधी ने यह ट्वीट किया। 1 सिंतबर आते आते एसडीएम के खिलाफ कार्यवाई हो ही गई।

ICC Men’s Test Rankings रूट ने मारी बाजी, रोहित और विराट को मिली यह रैंकिग

सीएम मनोहर लाल ने कही थी यह बात-

इस पूरे मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सख्त एक्शन की बात कही थी। साथ ही कहा था कि किसान हाईवे जाम करना चाहते थे उनको रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की है। इस दौरान अगर पुलिस पर पत्थराव या धक्का मुक्की होती तो पुलिस अपने तरीके से उन लोगों से निपटती। लेकिन SDM Ayush Sinha का इस तरह से सिर फोड़ने की बात कहना गलत है। इसको लेकर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2