सीएम योगी के नाम पर ये झूठ फैला कर बुरे फंसे कांग्रेसी
26 जनवरी के दिन जहां राजधानी दिल्ली में उत्पाती किसान लाल किले को शर्मशार कर रहे थे, तो वहीं उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस ने एक ट्वीट किया। कांग्रेस ने इस ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर कई आरोप लगाए। कांग्रेस ने लिखा कि योगी सरकार को शर्म आनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है। इसके लिए प्रियंका गांधी वाडरा एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। 26 जनवरी के दिन जहां राजधानी दिल्ली में उत्पाती किसान लाल किले को शर्मशार कर रहे थे, तो वहीं उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस ने एक ट्वीट किया। कांग्रेस ने इस ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर कई आरोप लगाए। कांग्रेस (Congress Tweet) ने लिखा कि योगी सरकार को शर्म आनी चाहिए।
योगी सरकार पर कांग्रेस का आरोप
26 जनवरी को कांग्रेस ने अपने औपचारिक ट्वीटर अकाउंट (Congress Tweet) से सीएम योगी को घेरते हुए एक विवादित ट्वीट किया। कांग्रेस ने लिखा कि ‘योगी सरकार सोचती है कि अपनी दमनकारी नीतियों से अन्नदाता को डरा देगी ,शर्म आनी चाहिए’। इसी के साथ पोस्टर पर लिखा कि योगी सरकार सोचती है कि अपनी दमनकारी नीतियों से अन्नदाता को डरा देगी, शर्म आनी चाहिए। इस पोस्टर का टाइटल ‘गणतंत्र दिवस के दिन यूपी पुलिस ने की किसानों पर बर्बरता’ रखा गया। साथ ही दावा किया गया कि यूपी में किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले, बेरहमी से पिटाई।
योगी सरकार सोचती है कि अपनी दमनकारी नीतियों से अन्नदाता को डरा देगी ,शर्म आनी चाहिए।#RepublicDay #IndiaWithFarmers pic.twitter.com/Zr10D8a3Zq
— Congress (@INCIndia) January 26, 2021
कांग्रेस के ट्वीट पर यूपी पुलिस का पलटवार
कुछ ही समय में यूपी पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट की हवा निकाल दी। यूपी पुलिस ने इस ट्वीट पर ही रीट्वीट करते हुए लिखा कि यह कथन बिलकुल असत्य है। उत्तर प्रदेश के किसी जनपद में किसानो के ऊपर ना तो लाठीचार्ज हुआ है और ना ही आँसू गैस का प्रयोग किया गया है। हमारे अधिकारियों का सभी किसान बंधुओं/ संगठनो से लगातार संवाद क़ायम है और स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं शांतिपूर्ण है। यूपी पुलिस के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी को लेने के देने पड़ गए।
यह कथन बिलकुल असत्य है ।
उत्तर प्रदेश के किसी जनपद में किसानो के ऊपर ना तो लाठीचार्ज हुआ है और ना ही आँसू गैस का प्रयोग किया गया है ।
हमारे अधिकारियों का सभी किसान बंधुओं/ संगठनो से लगातार संवाद क़ायम है और स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं शांतिपूर्ण है।#FarmersProtest #RepublicDay https://t.co/VomdaYmW56— UP POLICE (@Uppolice) January 26, 2021
किसानों के नाम पर झूठ की राजनीति
कांग्रेस ने ये ट्वीट कर एक बार फिर से साबित कर दिया कि विपक्ष के पास योगी सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए राजनीतिक पार्टियां इस तरह से अफवाह फैलने में जुटी हुई हैं। ताकि प्रदेश का माहौल खराब हो और कैसे भी करके प्रदेश में दंगे भड़क सकें। किसानों के नाम पर कांग्रेस की झूठ की राजनीति का पोल आज एक बार फिर से खूल गई है।