प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में आईटीयू की विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा 2024 का उद्घाटन किया
डब्ल्यूटीएसए- डिजिटल टेक्नोलॉजी के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी, विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा के मानक कार्यों का संचालन सम्मेलन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मण्डपम में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ-आईटीयू की विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा-डब्ल्यूटीएसए 2024 का उद्घाटन किया। डब्ल्यूटीएसए- डिजिटल टेक्नोलॉजी के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी, विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा के मानक कार्यों का संचालन सम्मेलन है। इसका आयोजन हर चार वर्ष में किया जाता है। भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र में इसका आयोजन पहली बार किया जा रहा है। श्री मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि भारत दूरसंचार और उससे संबंधित प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अभी दुनिया का सबसे अधिक सक्रिय देश है। उन्होंने कहा कि भारत में 120 करोड़ लोगों के पास मोबाइल, 95 करोड़ के पास इंटरनेट हैं और दुनिया के 40 प्रतिशत से अधिक डिजिटल लेन-देन भारत में होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने लास्ट माइल डिलीवरी के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी को प्रभावशाली माध्यम बनाया है। उन्होंने कहा कि देश का डिजिटल विजन चार स्तंभों – सस्ते उपकरणों, सभी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी, किफायती डाटा और डिजिटल प्राथमिकता पर कार्य करता है। प्रधामंत्री ने कहा कि डब्ल्यूटीएसए का उद्देश्य वैश्विक मानकों की दिशा में कार्य करना है और मोबाइल कांग्रेस की सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्रधानमंत्री 15 अक्टूबर ITU World Telecommunication Standardization Assembly 2024 का करेंगे उद्घाटन
विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा एक प्रमुख वैश्विक आयोजन है, जिसमें 190 देशों के दूरसंचार, डिजिटल तथा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र के 3000 से अधिक उद्योगपति, नीति निमार्ता और तकनीकी विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्रित होते हैं। यह विभिन्न देशों को 6जी, कृत्रिम बुद्धिमता, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डाटा, साइबर सुरक्षा और अन्य विषयों पर अगली पीढ़ी की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के बारे में चर्चा और निर्णय लेने का मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के आयोजन से भारत को वैश्विक दूरसंचार एजेंडा तथा भविष्य की प्रौद्योगिकी की दिशा को आकार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। भारतीय स्टार्टअप और अनुसंधान संस्थानों को बौद्धिक संपदा अधिकारों और मानक आवश्यक पेटेंट के विकास में महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी।
India Mobile Congress 2024: 6G, AI और अन्य लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर होगा फोकस