Diego Maradona: इस बिमारी की वजह से नहीं रहे फुटबॉल दिग्गज माराडोना
अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज डिएगो माराडोना (Diego Maradona) नहीं रहे। डिएगो माराडोना के वकिल ने बताया कि घर पर अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई। माराडोना को कुछ सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनके दिमाग में ब्लोट क्लोट (Blot Clot) की सर्जरी की गई थी। जिसके बाद वो स्वस्थ होकर घर वापिस लौटे थे।
सिर्फ 60 साल के थे फुटबॉल दिग्गज माराडोना
माराडोना (Diego Maradona) का यूं अचनाक दुनिया को अलविदा कहना काफी दुखद है। उनकी उम्र अभी मात्र 60 साल ही थी। उनके चहाने वालों के लिए ये खबर अति दुखद है। फुटबॉल की दुनिया में उन्हे भगवान का दर्जा दिया जाता रहा है।
मुमताज़ (Mumtaz) – भारतीय सिनेमा की एक बेहतरीन अदाकारा
माराडोना “हैंड ऑफ गॉड” के लिए जाने जाते थे
माराडोना ने 1986 में अर्जेंटीना के साथ विश्व कप जीता था। इस विश्व कप में एक मैच में इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने में उनका एक गोल काफी चर्चित रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो गोल गलती से उनके हाथों से हुआ था। जिसपर किसी की भी नजर नहीं पड़ी उस वक्त। तभी से माराडोना अपने हाथों को ‘हैंड ऑफ गॉड’ भी कहते थे।
267 चीनी ऐप पर भारत का डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक