सांसदों के घर में लगा बारिश का पानी, ट्वीटर पर सीएम केजरीवाल को जनता ने ‘लताड़ा’
वैज्ञानिकों की मानसून को लेकर पहले भविष्यवाणी फेल हुई। लेकिन जैसे ही सावन आया मानों दिल्ली पानी पानी हो गई। दिल्ली में कई दिनों से रुक-रुक का बारिश हो रही है। एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ आफत आ गई।
वैज्ञानिकों की मानसून को लेकर पहले भविष्यवाणी फेल हुई। लेकिन जैसे ही सावन आया मानों दिल्ली पानी पानी हो गई। दिल्ली में कई दिनों से रुक-रुक का बारिश हो रही है। एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ आफत आ गई। बारिश इतनी हुई कि बारिश का पानी पॉश इलाकों में भी लग गया। आम लोगों से लेकर सांसदों तक के घरों में पानी लग गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जीतना वायरल हो रहा है, उतना ही लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खरी कोटी सुना रहे हैं।
दिल्ली में सांसदों के घरों में लगा बारिश का पानी-
दिल्ली में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों के लोगों के घर में पानी पहुंच चुका है। इस समस्या ने अब देश के सांसदों को भी घेर लिया है। आप भी इस वीडियो में देख सकते हैं कि रोड जलामय है और रोड के साथ बने सांसदों के घरों के अंदर भी पानी लग गया है। जिससे वहां खड़े लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। ये हालात देख सवाल ये उठता है कि सांसदों के घरों का अगर ये हाल है तो दिल्ली के नीचले इलाकों में आम लोगों के घरों का क्या हाल होगा।
और इस तरह हो रहा है पानी से बचाव का कार्य#Delhi ‘s Khan Market area #Monsoon pic.twitter.com/EshrVX6qqx
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) July 30, 2021
कांग्रेस की राह चली मोदी सरकार! स्किल इंडिया की बात करने वाले आरक्षण देने पर मजबूर
वीडियो देख ट्टीटर पर ही लोगों ने सीएम केजरीवाल को लगाई ‘लताड़’-
बारिश में डूबी सड़क देख लोगों ने सीएम केजरीवाल को ही आड़े हाथों ले लिया। एक यूजर ने लिखा कि “दिल्ली तो संभल नहीं रही गोवा, पंजाब और यूपी जाने की बात कर रहे हैं।” तो वहीं कुछ ने लिखा कि “केजरीवाल जल्द ही ई-वोट भेजेंगे आप सभी वही रहें”। ऐसे कई कमेंट थे जिन्हे हम आपको बता भी नहीं सकते। क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग ये भूल जाते हैं कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम हैं और एक संवैधानिक पद पर हैं।